जिले की कमान संभालेंगे पंकज खंडेलवाल, गृह निर्माण समिति के जरिए पत्रकारों को मिलेगा अपना मकान, सदभाव पत्रकार संघ की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय…दिवंगत पत्रकारों को दी गई श्रद्धांजलि।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर…..संगठन से जुड़े पत्रकारों को गृह निर्माण समिति का गठन कर इसके जरिए खुद का आशियाना दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
शनिवार को छत्तीसगढ़ भवन में संपन्न हुई सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक में इसी तरह के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
शहर के जाने-माने पत्रकार,न्यूज़ हब इनसाइट के प्रमुख संपादक श्री पंकज खंडेलवाल को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इसी तरह अनिल श्रीवास को जिला महासचिव के पद पर नियुक्ति दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमारे संगठन का सदस्य ही नहीं, हमारा परिवार भी है। हमें हर पत्रकार की मुसीबत में सभी तरह से सहायता करनी चाहिए।
श्री गुप्ता ने संगठन का विस्तार करने के लिए सभी पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करने की बात कही।
वही संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी ने कहा कि संगठन के कार्यालय के लिए महापौर और नगर निगम आयुक्त से भेंट कर जगह की मांग की जाएगी।
उन्होंने सदभाव पत्रकार संघ के बैनर तले गृह निर्माण समिति का गठन करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया।
सदस्यों की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर पिछले दिनों हुए क़ातिलाना हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महा निरीक्षक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक के अंत में कोरोना काल के दौरान दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकारों एवं संगठन के सदस्य अजय अल्फ्रेड के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा,संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ,संभागीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, संभाग संगठन सचिव अखिल वर्मा ,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला महासचिव अनिल श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, जिला सह सचिव सुनील प्रसाद सहित अन्य साथी उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया।