बिलासपुर

एक मरीज ने कोरोना से जंग के लिए डॉक्टर को दान किए 50000 हजार रुपये।

बिलासपुर में वासुदेव क्लिनिक से स्वस्थ हुए एक मरीज ने कोरोना से जंग के लिए डॉक्टर अखिलेश को दान किए 50000 रुपये

डॉक्टर देवरस ने कहा.. दान में मिली इस राशि को वे सीएमएचओ डॉक्टर महाजन को प्रदान कर देंगे जिससे वे कोरोना से लड़ रहे मरीजों के हित में इसका उपयोग कर सकें।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में ऐसे मौके भी देखने को मिले हैं, जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के द्वारा उसी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाना तरह के आरोप आक्षेप लगाए जाते रहे। अपवादस्वरुप हुई ऐसी घटनाओं से बिलासपुर भी अछूता नहीं रहा। लेकिन आज इसके ठीक उलट एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जो रस्साकशी के इस माहौल में काफी सुकून प्रदान करता है।
बिलासपुर के तिलक नगर में स्थित वासुदेव क्लीनिक और उसके संचालक डॉ अखिलेश देवरस ने कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में जो जबरदस्त चिकित्सकीय सक्रियता दिखाई है। उससे, उनका और उनके अस्पताल वासुदेव क्लीनिक का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गया है। अब तक इस क्लिनिक से बहुत बडी संख्या में कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त मरीज स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर लौट चुके हैं। ठीक इसी तरह उनके क्लीनिक में कुछ दिनों पूर्व 6 मई को भर्ती हुए श्री कुणाल देवांगन भी कोरोनावायरस से जंग जीतने में सफल रहे।

बेहद खराब हालत में वासुदेव क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती हुए श्री देवांगन कोरोना को परास्त करने में मिली सफलता और स्वास्थ्यगत कुशलता के लिए वासुदेव क्लीनिक, डा अखिलेश देवरस और डा आकांक्षा गुप्ता का आभार मानते नहीं थक रहे है। इस क्लीनिक की चिकित्सा सेवा से गदगद हुए श्री कुणाल देवांगन ने कोविड-19 के संक्रमण की जंग में अपनी ओर से सहयोग स्वरूप 50,000 हजार रुपए की राशि वासुदेव क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अखिलेश देवरस को दान में दी।

डा देवरस ने दान में मिली यह 50000 रुपय की राशि सीएमएचओ बिलासपुर डॉ प्रमोद महाजन को प्रदान करने का निर्णय लिया है जिससे वे बिलासपुर में संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के हित में, इस राशि का उपयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button