200 रूपए की अनोखी शर्त…जान बचाकर भागे युवक…जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरीपाठ के बस्ती पारा मोहल्ले में आज सुबह गुरुवार करीब 12 बजे गांव के ही दो लोगों नें शराब के नशे में एक अनोखी शर्त लगा ली।
शर्त लगाने वाले में एक टैक्टर चालक संतोष मरावी पिता धानुराम मरावी उम्र 30 वर्ष ग्राम गोबरीपाठ निवासी व दूसरा फूल दास दोनों युवक के द्वारा बड़ी अजीबोगरीब शर्त खेली गई कि बड़े तालाब में बने मेड(पार) पर टैक्टर इंजन को ऊपर चढ़ाना है यदि चढ़ा दिया तो 200 सौ रुपये दूंगा यदि नहीं चढ़ा पाए तो तुम मुझे दो सौ रुपए देना।
हार जीत की अनोखी शर्त जीतने के चक्कर में टैक्टर ड्राइवर ने ट्रेक्टर तालाब के पार पर चढ़ाने के चक्कर में ना केवल खुद की जान दांव पर लगा दिया वरन लाखों रुपए का ट्रेक्टर भी पानी भरे तालाब में उतार दिया।
जानकारों की माने गोबरीपाट चौक के पास लॉक डाउन को लेकर पुलिस नें बेरिकेट लगा रखा है जब टैक्टर चालक युवक वहां से टैक्टर लेकर के निकला तो वहां मौजूद पुलिस वालों के द्वारा उस युवक को रोकने की कोशिश भी की बावजूद उसके नशे में मदमस्त चालक नही रुका और टैक्टर सहित तालाब में जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक तालाब से सही सलामत निकल गए है ट्रेक्टर अब भी तालाब में औंधे मुंह पलटा अनोखी शर्त की गवाही दे रहा है हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से दोनों युवक बाल बाल बचे।