Uncategorizedबिलासपुर

6 बरस पहले गुम इंसान की तलाश आज भी जारी! परिजनों को आज भी उसके लौटने की उम्मीद।

खासखबर छत्तीसगढ बिलासपुर। कहते है समाज की सुरक्षा का दायित्व पुलिस के कंधे पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और पुलिस से समाज में कानून व्यवस्था और अमन चैन बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है जब पुलिस अपने अपने दायित्व के निर्वहन में असफल होती है तब पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होते हैं।

रतनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता एक गुम इंसान का मामला सामने आया है जिस पर परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस 6 साल पहले गुम हुए एक व्यक्ति को आज तक तलाश नहीं कर पाई। इस दौरान ना जाने कितने थाना प्रभारी बदल गए।

जानकारी के अनूसार माता चाैरा पुराना सरकंडा, हाल मुकाम करैहापारा रतनपुर निवासी जगमाेहन माैर्य रतनपुर क्षेत्र मे खेती किसानी का काम करने के साथ ही सिमेन्ट से निर्मित सिमेन्ट पाेल का व्यवसाय करता था घटना दिनांक 18/4/2015 काे अपने दुकान में था उसी वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति के आने पर वह उसके साथ माेटर साईकिल मे बैठकर चला गया एवं अपने पास रखा माेबाईल फाेन काे अपने दुकान मे ही छाेडकर चला गया।

उसके आने के इंतजार में कुछ घंटे, बीत गए फिर पूरा दिन निकल गया उसके दो दिन बीतने के बाद भी जगमाेहन माैर्य अपने घर नही लाैटा तब परेशान होकर पत्नी व पुत्र राजकुमार माैर्य ने दिनांक 20/4/2015 थाना रतनपुर थाने में अपने पिता जगमाेहन माैर्य के लापता हाेने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की पुलिस उन्हें तलाश लेगी।

रतनपुर पुलिस से पूछने पर एक ही जवाब मिलता कि पता तलाश जारी है परिजनों को पुलिस से ऐसा जवाब सुनते सुनते उम्मीद टूटने लगी है आज विडम्बना यह है कि गुमशूदा कि शिकायत दर्ज हुए पूरे 6 वर्ष का समय बीत गया परन्तु ना तो जगमाेहन माैर्य वापस घर आया ना उसकी कोई खबर आई।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर जगमाेहन माैर्य गया ताे गया कहां गया? कही काेई दुर्घटना का शिकार ताे नही हाे गया? जिस शख्स के साथ जगमोहन गया था वह शख्स कौन था?

वही लापता जगमाेहन माैर्य का पुत्र राजकुमार माौर्य ने मीडिया को बताया कि वह अपने पिता जगमाेहन माैर्य कि तलाश अपने स्तर पर सभी रिशतेदाराे के माध्यम से किया किन्तू मेरे पिता का कही भी पता नही चल पाया जिसके कारण मेरी माँ भी परेशान है उसे आज भी उम्मीद है कि उसके पिता जहां भी हाेगे जल्द लाैट आयेगे!

बहरहाल यहां वह कहावत फेल नजर आती है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं क्योंकि जगमाेहन माैर्य के लापता की रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज कराए हुए 6 वर्ष,मतलब 312 हप्ते, यानि 2190 दिन,52,हजार 560 घंटे बीत गए किन्तु रतनपुर पुलिस जगमोहन को अब तक तलाश नहीं कर पाई ना ही उससे जुड़ीं कोई भी जानकारी ही परिजनों को देने में सफल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button