स्वास्थ्य अधिकारी से दुर्व्यवहार मामले में सीएमओ की बढ़ी मुश्किलें… स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नें सीएमएचओ को लिखा पत्र…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर नगर पालिका अधिकारी द्वारा कोविड-19 के परीक्षण में वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला अब कर्मचारी संघ के पाले में चले जाने से तूल पकड़ने लगा है। कर्मचारी संघ नें सीएमएचओ बिलासपुर को पत्र लिखकर सीएमओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है नहीं तो चिकित्सकीय कार्यों के संचालन बंद करने की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में सीमित संसाधनों के बीच विगत एक साल से कर्मचारी बिना कोई अवकाश लिए निरंतर अपनी सेवाए दे रहे है। दिनाक 11/04/2021 दिन रविवार को कोविड-19 परीक्षण में ड्यूटी कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों के साथ श्रीमति मधुलिका सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, रतनपुर द्वारा अपने निजी स्वार्थ एक झूठे अहंकार में मसगुल होते हुए चिकित्सा कर्मियों तथा अधिकारीयों से दुर्व्यवहार तथा अभद भाषा का प्रयोग
करते हुए कोविड-19 कार्यों में सहयोग नहीं करने, अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण में सहयोग
नहीं करने तथा आगे देख लेने की धमकी दी गई जिसके कारण कोविड-19 सैपलिंग का कार्य लगभग 1 घंटे बाधित हो गया जिससे दूर-दराज से कोविङ-19 की जाच कराने आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इन चिकित्सा कर्मियों एवं अधिकारियों के ऊपर की गई दुर्व्यवहार की संगठन कड़ी निंदा करता है एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति मधुलिका सिंह के विरुद्ध शासकीय एवं चिकित्सकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के विरोध में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए अन्यथा चिकित्सकीय कार्यों के संचालन को बंद करने हेतु विवश रहेंगें।