वरिष्ठ पत्रकार और कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य का दुःखद निधन।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। वरिष्ठ पत्रकार और कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य का दुःखद निधन।
मिली जानकारी के अनुसार कि 59 वर्षीय श्री आर्य एक सप्ताह पूर्व ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और घर पर ही आइसोलेट थे। सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ने के कारण एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान ही उन्होने अंतिम सांस ली। इस खबर से पत्रकार जगत में शोक व्याप्त हो गया।
12 मार्च 1965 में जन्मे कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य नें स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद कार्टून को अपनी रोजगार का जरिया बनाया।
आर्य 1992 में एक लोकप्रिय अखबार के लिए काम शुरू किया था। बेहद सरल स्वभाव के प्रदीप आर्य अपने तीखे कार्टूनों के लिए खास कर पहचाने जाते रहे।
हाल ही में उन्हें कार्टून के लिए पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने कार्टून के माध्यम से शासन प्रशासन और राजनीति और समाज को जगाने का प्रयास किया था।
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित उनके शुभचिंतकों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।