बिलासपुर

विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र…कहा अनुसूचित जनजाति का स्वास्थ्य खतरे में… तत्काल अवैध खनन और क्रेशर को कराया जाय बंद।

खासखबर छत्तीसगढ़। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद और विधानसभा उपचुनाव होने से क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक नें कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और अवैध रूप से संचालित क्रेशर को बंद कराने की मांग की है।

पत्रानुसार विकास खण्ड मरवाही के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एवं क्रेशर डस्ट से जनजीवन प्रभावित होने और पर्यावरण प्रदूषित होने की शिकायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों नें की है।

विधायक नें कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत पोंडी के ग्राम डंडिया में विगत एक दशक से रहवासी क्षेत्र में घरों से महज 20 मीटर दूर जहां गरीब हरिजन आदिवासी निवास करते है जहां लम्बे समय से अवैध उत्खनन का कार्य और क्रेशर चल रहा।

जिससे आस पास निवासरत गरीब हरिजन आदिवासी का मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है, एवं उड़ते धूल से उनका जीना दुभर हो रहा है. साथ ही केसर के चलने पर उसके निकलने वाली घुल व गिट्टी के छोटे छोटे कण हवा के साथ उड़कर गामीणों के घर तक पहुँच जाता है। जिस वजह से लगातार उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

जिस वजह से अनुसूचित जाति आदिवासियों के परिवार को बीमारी हो रही है, साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। वातावरण अलग प्रदूषित हो रहा है।

विधायक ने कलेक्टर से मांग की है कि अनुसूचित जाति आदिवासियों का मोहल्ले
का सूक्ष्मता निरिक्षण कर अवैध उत्खनन को बंद कराया जाय, बन्द नही होने से ग्रामीणों में जनाक्रोश बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button