बिलासपुर

सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष बने आर. डी.गुप्ता .. कहा- पत्रकारों के हित में “पत्रकार राहत कोष” की करेंगे स्थापना

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पत्रकारों के हित में कार्य करने और एकजुटता के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन का गठन किया गया है! सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के गठन के साथ ही इस संगठन का प्रथम प्रदेशाध्यक्ष आर. डी. गुप्ता जी को चुना गया है। गुरूवार को संभाग मुख्यालय बिलासपुर के

सर्किट हाउस में सैकड़ों की संख्या में जुटे पत्रकारों ने एक स्वर में सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के गठन को अपना समर्थन देते हुए नये संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री आर. डी.गुप्ता जी को प्रदेश अध्यक्ष चुनकर सभी पत्रकारों ने हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में

नवनियुक्त अध्यक्ष को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। संगठन के संस्थापक देवदत्त तिवारी जी का भी इस अवसर पर माला पहनाकर सम्मान किया गया। श्री देवदत्त तिवारी ने उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा की नवनियुक्त अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता के नेतृत्व में नया संगठन उत्तरोत्तर तरक्की करेगा और पत्रकारों एवं प्रेस से जुड़े साथियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न

समस्याओं को लेकर नये संगठन में “पत्रकार राहत कोष की स्थापना” प्रदेश स्तर पर की जाएगी ताकि पत्रकार साथियों को विषम परिस्थितियों में तत्काल आर्थिक सहायता दी जा सके। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता ने कहा की इस संगठन का निर्माण सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों के हित के लिए किया गया है, संगठन को एक

परिवार की तरह समझकर आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक उमाकांत मिश्रा, बिलासपुर रिपोर्टर वेब न्यूज के प्रधान संपादक विनय मिश्रा, बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, किशोर सिंह ठाकुर,खास खबर के संपादक सतेंद्र वर्मा,राजेन्द्र यादव, प्रकाश अग्रवाल, अब्दुल सफीर, प्रदीप भोई, राकेश खरे, हरीश मोहिते ,सागर सोनी, भूपेश ओझा, टी. के. गोस्वामी, उज्जवल तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button