खुशखबरी-जारी किए गए कोवैक्सीन के अंतरिम परीक्षण के नतीजे
जिन पर टेस्ट किया गया उनमें किसी भी तरह के गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले
नई दिल्ली। कोवैक्सिन के फेज 1के अंतरिम परीक्षण के नतीजों को जारी किया गया है जिसके मुताबिक जिन लोगों पर टेस्ट किया गया उनमें किसी तरह के गंभीर दुष्प्रभाव देखने में नहीं आए हैं। चरण 1 परीक्षणों में प्रतिभागियों को वैक्सीन की पहली खुराक देने के बाद, दुष्प्रभाव हल्के या मध्यम बताए गए थे। टीके की वजह से अगर किसी वालंटियर को परेशानी आई तो उसका तुरंत इलाज किया गया। टीकाकरण का सबसे आम दुष्प्रभाव इंजेक्शन स्थल पर दर्द था, जो दूसरों टीकों में भी रिपोर्ट की गई है। सभी खुराक समूहों से बेहतर नतीजे मिले. सभी खुराक समूहों के बीच कोवैक्सीन के बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं। कोवैक्सिन भारत की घरेलू विकसित COVID-19 वैक्सीन है, जिसका विकास और परीक्षण भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में किया गया है।कोवाक्सिन वर्तमान में भारत के विभिन्न स्थानों पर फेज 3 ट्रायल के दौर से गुजर रहा है। भारत बायोटेक ने पहले ही भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल के साथ कोवाक्सिन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन किया है। हालांकि, प्राधिकरण की समीक्षा करने वाले पैनल ने प्राधिकरण पर विचार करने के लिए फार्मा कंपनी से अधिक डेटा मांगा है।
