बिलासपुर

13 मार्च 2023 से चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक भुगतान लंबित… कलेक्टर बिलासपुर से खण्ड लिपिक की नामजद शिकायत…आरोपों से घिरे लिपिक अनुपम शुक्ला नें कहा शिकायत की निष्पक्ष जांच हो।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। एशिया का सबसे बड़ा विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा लाखों के फ़र्जी मेडिकल बिल भुगतान मामले की जाँच रिपोर्ट भले ही अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन लंबित मेडिकल बिल भुगतान को लेकर कलेक्टर बिलासपुर से की गई शिकायत बाद एक बार फिर बिल्हा विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय सुर्खियों में आ गया है। इस बार नामजद शिकायत विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा के खंड लिपिक अनुपम शुक्ला के खिलाफ है।

कलेक्टर से लिखित शिकायत में श्रीमती उर्मिला चौधरी प्रधान पाठक शा पूर्व माध्यमिक शाला बिरकोना विकास खण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर ने खण्ड लिपिक पर 7 बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए मेडिकल बिल भुगतान और शुक्ला के विरुद्ध देयक रोकने की जाँच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

दूसरे शिकायत करनें वाले शिक्षक कृष्ण लाल कश्यप, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मानिकपुर विकास खण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर में पदस्थ हैं जिनका नामजद आरोप है कि खण्ड प्रभारी अनुपम शुक्ला कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, बिलासपुर द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक भुगतान को रोकने की शिकायत एवं जाँच पश्चात कार्यवाही की मांग की गई है।

लिपिक अनुपम शुक्ला ने कहा कि वह मेडिकल बिल मामले में सहयोगी लिपिक के रूप में कार्यरत हैं लिपिक कोई और है यदि शिकायत की निष्पक्ष जांच होगी तो सच बाहर निकल कर आएगा।

बहरहाल बिल्हा विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय एक बार फिर मेडिकल बिल भुगतान को लेकर सुर्खियों में आ गया है जरूरत है कि ऐसे संवेदनशील मामले में कलेक्टर अपने स्तर पर जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि इस तरह की शिकायत दुबारा सामने नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button