ऐसी भी समस्या से जूझ रहे लोग! देखिए वीडियो और तस्वीर…


खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।आपने गर्मी के मौसम में निगम के वार्डों में जल की समस्या सुनी होगी, देखी भी होगी और पढ़ा भी होगा लेकिन हम आपको भरी गर्मी और बारहमासी जल की समस्या से जूझ रहे वार्ड से रूबरू कराने जा रहे समस्या जानकर आप भी लचर प्रशासनिक व्यवस्था और उदासीन जनप्रतिनिधियों कारनामे से अवगत होंगे।
ये तस्वीर है स्मार्ट सिटी बिलासपुर के रामकृष्ण परमहंस वार्ड नं 66, सत्या हीरो शो रूम के सामने पाटनवार गली अरविंद मार्ग सीपत रोड़ सरकंडा की और इसे वहां के रहवासियों नें भेजी है।
रहवासियों का कहना है कि पार्षद पुष्पा तिवारी नें चुनाव जीतने के बाद भी हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया। बजबजाती नालियां, गली में बहता पानी इससे लगभग 300 घर के लोग प्रभावित होते हैं।

यह समस्या आज से नहीं लगभग लगभग 20 सालो से है। बारिश के दिनों में तो पानी लोगों के घरों में घुसता है।घरों में रखे समान जैसे सोफा,अलमारी, फ्रीज सब जलमग्न हो जाता है।

रहवासियों का कहना है कि पार्षद कहती हैं कि मुझे इस मोहल्ले से मेरे को वोट नही मिला है तो मैं क्यो ध्यान दूँ।