बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेड मास्टर नें दिल खोलकर किया डांस….बच्चे दंग रह गए…तालियों से गूंज उठा विद्यालय। देखिये वीडियो।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर:-स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है यहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और अपने शिक्षकों से प्रतिदिन कुछ ना कुछ सीखकर ही घर जाते हैं लेकिन आज प्राथमिक शाला के हेड मास्टर नें सभी बच्चों,टीचर्स और बच्चों के पालकों को एक नया सबक दे डाला… सबक था कि सीखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती बस एक लगन होना चाहिए।
जी हाँ विकासखंड शिक्षा कार्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित पीएम श्री प्राथमिक शाला केंवट पारा मल्हार के हेड मास्टर भूपेंद्र सिंह बनाफर द्वारा बशिक्षा सप्ताह के चौथे दिन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए, उपस्थित पालकों की भीड़, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं शिक्षक के कह कहने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन एक मनमोहक किन्तु छोटा सा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अपने हेड मास्टर को डांस करते देख बच्चों ने भी सबक लिया कि वह भी अपने हेड मास्टर की तरह डांस सीखेंगे।
हम अपने पाठकों को बता दें कि यह स्कूल विकासखंड शिक्षा कार्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित है।