शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करनें,मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर आर पी चौहान व निगम आयुक्त अमित कुमार के दिशा निर्देश पर लोकसभा निवार्चन 2024 नगर निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पम्पलेट मतदाताओं को वितरण कर 100 प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार व अपील किया जा रहा है।
जिसके तहत आज दिनांक 19.04.2024 को जोन क्र. 04,के वार्ड नं. 25 में बालमुकुंद उ.मा. शाला भवन तालापारा, संजय नगर,
घोड़ादाना स्कूल के पीछे, यादव मोहल्ला, दुबे बाड़ा, नागदौने कालोनी, पीपल चैक रोड के उपर, तालापारा मुख्य मार्ग, रविदास मंदिर के पास,
तालापारा लोधी मोहल्ला, मिनीमाता नगर, अम्बेडकर नगर, घासीदास मंदिर, संजय अपार्टमेंट, राजीवगांधी शि.मि.प्राथ.शाला, राजेश आटा चक्की के पास, भारतीय नगर यादव जी के मकान के पास,
एन.सी.सी.आफिस के बाजू से, श्रीराम टावर के पास, रेल्वे लाईन के किनारे, रेड्डी किराना स्टोर के पास, सलूजा विहार के पास, सलूजा विहार के पीछे रेल्वे लाईन के पास, डीपूपारा एवं अन्य मतदान क्षेत्र में स्वीप रथ भेजा गया।