सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क…दो दो पार्षदों के बाद भी रहवासी भोग रहे बदहाल सड़क का दंश!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सड़क की तस्वीर देख कर ऐसा लगता है सड़क में गढ्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। उबड़ खाबड़ सड़क के गड्ढे में भरा पानी दिखाई दे रहा है जो यहाँ के रहवासियों के लिए रोजाना मुसीबत लेकर आती है खासकर बारिश के दिनों में तो मत पूछिए यदि बरखा रानी बेहरबान हुई तो ये सड़क और भी रुलायेगी।
अब ये भी जान लीजिए साहब कि ये बदहाल सड़क है कहाँ कि ये सड़क है नगर निगम अंतर्गत यदुनंदन नगर के सिद्धि विनायक नगर वार्ड नं 4 और 6 कि यहाँ के पार्षद के पद पर कुसुम कोसले और सीमा सिंह है।
लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद दोनों जनप्रतिनिधि सड़क की बदहाली की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि 6 साल से यहाँ के रहवासी इस बदहाल सड़क का दंश झेल रहे हैं।
रहवासियों का कहना है कि आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसा होता है लेकिन ना तो निगम के अधिकारियों ना ही चुनकर आए जनप्रतिनिधियों को यहाँ के रहवासियों की तकलीफों से कोई सरोकार है।
फिलहाल जनप्रतिनिधियों और निगम के अधिकारियों से यही उम्मीद की जाती है कि खबर को संज्ञान में लेकर सड़क समस्या को शीघ्र ही दूर कर रहवासियों की तकलीफों से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा।