25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े का होगा आयोजन…कार्यक्रम के संबंध में CMHO नें ली अहम बैठक।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2022 से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के संबंध में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारियों,अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,मितानिनों की बैठक ली गई।
स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनो के सहयोग से घर-घर भ्रमण कर लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जावेगा।
शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनो के सहयोग से घर-घर भ्रमण कर मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की जावेगी तथा उनका निशुल्क ऑपरेशन करवाया जावेगा।
आज की बैठक में डॉ अनिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ शुभा गरेवाल नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण कार्यक्रम, विजय सिंह सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण कार्यक्रम,नौशाद अहमद शेख जिला सूचना एवं संचार अधिकारी, राजेंद्र शर्मा नेत्र सहायक अधिकारी एवं जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन उपस्थित हुए।