Uncategorizedबिलासपुर

राजस्व विभाग में बिना रिश्वत नहीं होता काम! सीमांकन को लेकर आर आई के दफ्तर का चक्कर लगा रही महिला नें की कलेक्टर से शिकायत!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विभाग की फजीहत करनें में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आम आदमी राजस्व के प्रकरण जैसे नामांतरण, सीमांकन, फौत, जैसे कामों पर, पटवारी, आर आई,और तहसीलदार द्वारा ना केवल दफ्तर का चक्कर लगवाया जाता है बार बार चक्कर लगवाने से परेशान आदमी थकहार कर जब रिश्वत देता है तब कहीं उसका काम किया जाता है।

कुछ ही दिनों पहले ऐसा ही एक मामला कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय में आया था। कोनी के एक परेशान किसान ने महिला आर आई संध्या नामदेव पर साल भर की अवधि बीत जाने के बाद भी सीमांकन न करने एवं रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से की थी अभी उस शिकायत का निराकरण भी नही हुआ था एक और गरीब महिला ने भी इस आर आई सन्ध्या नामदेव पर सीमांकन रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया।

जिसकी शिकायत महिला द्वारा बिलासपुर कलेक्टर को गई है। आवेदन के अनुसार उसे पिछले 6 माह से सीमांकन रिपोर्ट के लिए बार बार घुमाया जा रहा है लेकिन आज तक उसे सीमांकन रिपोर्ट नही मिली है। आर आई द्वारा बार बार चक्कर लगवाने से परेशान हो कर महिला ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से सन्ध्या नामदेव की शिकायत की है।

अब सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर एक महिला आर आई सीमांकन के लिए एक गरीब महिला को इतना परेशान क्यो कर रही थी। पीड़िता के कथनानुसार आर आई को रिश्वत चाहिए।

इस महिला आर आई की काफी शिकायतें सुनी जा रही है लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के मूड में नजर नही आ रहा है क्योंकि जिस किसान ने पहले शिकायत की थी उसे आज तक बिलासपुर कलेक्ट्रेट से न्याय नही मिला पाया है जो अपने आप में एक सवाल है।

एक तरफ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल मीडिया से कहते नजर आते हैं कि राजस्व में कोई भी मामले पेंडिंग नही होंगे और तहसीलदार से लेकर पटवारी आर आई सभी काम को समय पर पूरा करें लेकिन बिलासपुर राजस्व विभाग में ऐसा कुछ भी फॉलो होता नजर नही आ रहा है ,बिलासपुर में पटवारी,आर आई,और तहसीलदारों कि काफी शिकायतें है वे जनता के जमीन संबंधित मामलों को लेकर काफी चक्कर लगवाते हैं, उनके कार्य को समय पर नही देते है जिससे आये दिन किसी न किसी पटवारी आर आई और तहसीलदार कि शिकायत एसडीएम, कलेक्टर, या मंत्री से होती रही है।

बहरहाल राजस्व प्रमुख जिला कलेक्टर आर आई शिकायत मामले को कितनी गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलवाने कोई ठोस कदम उठाते हैं भी कि नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button