बिलासपुर
सरल,सहज, मिलनसार कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन हैं,मंत्री पद के प्रबल दावेदार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।विधानसभा चुनाव में भाजपा की सत्ता आने के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री मंडल में लखनलाल देवांगन जी का नाम बहुत ही प्रमुखता से सामने आया है।
वर्तमान में वो भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं साथ ही 15 साल से कांग्रेस की कब्जे में रही सीट को उन्होंने भाजपा की झोली में डाल दिया है।
उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर मंत्री जय सिंह अग्रवाल को 25,629 के विशाल मतों के अंतर से पराजित किया है, इतना ही नहीं इसके पहले भी कटघोरा विधानसभा से 2013 में दिग्गज आदिवासी नेता बोधराम कंवर जो 6 बार के विधायक थे उन्हें भी 13,130 वोटों के अंतर से धूल चटा चुके हैं।
2015 से 2018 तक संसदीय सचिव एवं 2005 से 2010 तक कोरबा के महापौर भी रह चुके हैं।