Uncategorizedबिलासपुर

जिसको देखो वही पूछ रहा…. कौन जीत रहा, कौन जीत रहा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव बाद मतगणना की तिथि 3 दिसम्बर तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की बेचैनी(घबराहट) बढ़ती जा रही है किसी का बीपी किसी का सुगर किसी का हार्ट बीट बढ़ रहा है। कुछ थकान मिटाने लंबे टूर पर हैं।

आमजनता भी उत्सुक हैं परिणाम को लेकर और अभी भी गली मोहल्ले के चौपाल, पान ठेलों और चौक चौराहे में रुझान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

परिणाम को अपने फेवर में लाने की प्रार्थना करते अधिकतर उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को भगवान के मंदिर में माथा टेकते देखा जा सकता है। भगवान भी सोच रहे हैं कलयुग में किसे जीत हासिल होगा।

कोई कमल खिलाने की प्रार्थना करते नजर आता है तो कोई पंजा को जीत दिलाने की प्रार्थना करता है। कोई झाड़ू तो कोई हाथी छाप पर जीत दिलाने की भगवान की चौखट पर खड़ा है। सभी की मनोकामना एक ही है जीत।

ठंड अपना रंग दिखा रहा है लोग मदिरालय के इर्द गिर्द चखना सेंटर में मदिरापान कर विधानसभा चुनाव में जीत हार के आंकड़ों पर रुझान और परिणाम की महफ़िल सजा रहे हैं। वैसे नशे में अधिकतर सच बातें ही हलक से बाहर आती है।

दफ्तरों में भी कमोबेश यही नजारा है लेकिन पत्रकार होना भी मुश्किल है…जिसको देखो वही पूछ रहा है…. कि मस्तूरी, बिल्हा,बिलासपुर, तखतपुर, कोटा और बेलतरा से विधानसभा सभा चुनाव कौन जीत रहा है!

अंत में चुनावी पंडितों और भविष्य वक्ताओं की मानें तो मस्तूरी, बिल्हा ,बिलासपुर, तखतपुर, कोटा और बेलतरा से जीत को लेकर चौकाने वाला परिणाम सामने आएगा सभी भौचक्के रह जाएंगे। जीत का जश्न दोपहर से शुरू होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button