बिलासपुर

वेलकम शराब फैक्टरी द्वारा उपजे प्रदूषण से त्रस्त…ग्राम पंचायत छेरकाबांधा विधानसभा चुनाव 2023 का करेगा बहिष्कार!

खबर ख़ास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।कोटा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकाबांधा द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने की जानकारी सामने आ रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच नें एसडीएम कोटा को पत्र लिखकर चेताया है।

ग्राम पंचायत के लेटरहेड में पत्र लिखा गया है कि कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकाबांधा में वेलकम डिस्टलरीस प्रा.लि. स्थित है जिसके द्वारा ग्राम पंचायत छेरकाबांधा एवं आस-पास के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल एवं वायु (राख) प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिससे हम लोग प्रभावित हो रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई है परन्तु आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है।

इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है,कार्यवाही नही होने की दशा में ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

एसडीएम कोटा को पत्र के साथ ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव की कॉपी,विभिन्न अधिकारियों को वेलकम डिसलरी के खिलाफ दिये गये शिकायत की कॉपी,एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. कोटा,तहसीलदार, रतनपुर,थाना प्रभारी कोटा को आवेदन की प्रतिलिपि सौपा गया है।

फिलहाल अभी पंचायत नें चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है चुनाव निकट भविष्य में होना है देखना होगा कि क्या स्थानीय प्रशासन ग्राम वासियों की समस्या निराकरण करने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराए ताकि जिला प्रशासन प्रमुख पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी करें ताकि फैले प्रदूषण से ग्रामीणों को निजात मिल सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button