एपिसोड-3 ठेकेदार और खुद को मालामाल करनें अधिकारी अतिरिक्त कार्य स्वीकृति हेतु लिख रहे अनुरोध पत्र!

खबर खास छत्तीसगढ़। 18 अक्टूबर 2010 को लोकार्पित व बारह एकड़ में स्थापित उर्जा शिक्षा उद्यान राजकिशोर नगर बिलासपुर जीर्णोद्धार मामला अब सुर्खियां बटोर रहा है। दस्तावेज से सनसनीखेज गड़बड़ी उजागर हो रही है। दस्तावेजों में अधिकारियों की और ठेकेदार की मिलीभगत साफ नजर आ रही है।
मिले दस्तावेज ये साफ करते हैं कि अधिकारी, ठेकेदार को मिले टेंडर के अतिरिक्त अन्य कार्यादेश और अतिरिक्त राशि जारी करनें के लिए लगातार मुख्य अभियंता रायपुर को पत्र लिखकर अनुरोध करते रहे हैं कि उर्जा शिक्षा उद्यान राजकिशोर नगर बिलासपुर में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य हेतु अतिरिक्त राशि स्वीकृत किया जाय। क्यों!
जबकि निविदा क्रमांक 5985 दिनांक 27/08/2020 में 6.5 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं ऐसे में अन्य कार्य हेतु अतिरिक्त राशि स्वीकृति हेतु अनुरोध पत्र लिखा जाना अधिकारियों और ठेकेदार के बीच सांठगांठ को उजागर करता नजर आता है।
फिलहाल उर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है, तो अधिकारियों का रवैया कुछ ऐसा है यदि समय रहते मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाए तो और भी सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।
दस्तावेजों में साफ नजर आता है कि सांठ गांठ में शामिल मुख्य अभियंता रायपुर द्वारा भी नियम कायदे को दरकिनार कर अतिरिक्त कार्यों हेतु बड़ी बड़ी राशि की स्वीकृति भी प्रदान कर रहे हैं।
क्रमशः……