बिलासपुर
कोटा में छापा… वन विभाग का छापा… किराए के मकान में छापा…भाग गए तस्कर… छोड़ गए भारी मात्रा में माल, सबूत,और अनसुलझे सवाल!

खबर खास छत्तीसगढ़/ बिलासपुर वन मंडल के कोटा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत फ़िरंगी पारा में सागौन और अन्य इमारती लकड़ियों से चोरी छिपे अवैध रूप से किराए के मकान में फर्नीचर बनाने का काम किया जा रहा था। जहां सूत्रों से कल मिली जानकारी पर आज वन विभाग नें छापा मार कार्यवाही की है।
सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रही है कि वन अमले नें मकान में अवैध रूप रखे इमारती लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।
क्रमशः …….