बिलासपुर

पत्रकार पर जानलेवा हमला…भाग कर बचाई जान…”सदभाव पत्रकार संघ” नें किया निंदा प्रस्ताव पारित…प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता नें कहा- पुलिस शीघ्र करे हमलावरों को गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर सर्किट हाउस में बुधवार को सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी की उपस्थिति में आगामी दिनों मे दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस दौरान संघ के सदस्य पत्रकार नीरज शुक्ला पर जानलेवा हमला होने की बात सामने आई जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने इस कायराना हरकत की कडी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में उपस्थित पत्रकार नीरज शुक्ला ने खुद पर हुए हमले के विषय में बताया कि मंगलवार की रात वे अपने राजस्व कॉलोनी स्थित निवास वापस लौट रहे थे इसी दौरान 2 दुपहिया वाहन में सवार 4 लोगों ने उनका पीछा किया और घर के सामने स्थित गली के पास जेेब से चाकू निकालकर हमला करने का प्रयास किया। अज्ञात लोगों के इस हमले से नीरज शुक्ला ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई और घटनास्थल पर उनका एक्टिवा वाहन खड़ा था जिस पर खीझ उतारते हुए बदमाशों ने वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी। रात में घटना की एफआईआर सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई। गली के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई है।

प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

बैठक में संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा,कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, संभागीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा , संभागीय महासचिव अखिल वर्मा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला सहसचिव ललित गोपाल, जिला सचिव अनीश गंधर्व, हीराजीराव सदाफले गुड्डा, सुधीर तिवारी,संतोष मिश्रा अनुज श्रीवास्तव,छवि कश्यप, गौतम बोंद्रे, नीरज शुक्ला,शेख असलम,नीरज माखीजा,मनोज राज,उमेश सिंह ठाकुर,सागर सोनी,भूषण श्रीवास, मनमोहन पात्रे ,रविंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button