पटवारी और तहसीलदार नें नहीं सुनी बेजा कब्जा की शिकायत तो कलेक्टर के पास आ पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण! जाने क्या है पूरा मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिल्हा विकास खंड में पेंड्रीडीह बायपास से जुड़ा गांव पेंड्रीडीह में स्थित सरकारी हाई स्कूल के आस पास अवैध रूप से बेजाकब्जा किया जा रहा है। जिसकी ग्रामीणों नें हल्का नम्बर 10 के पटवारी से की किंतु पटवारी नें अनसुना कर दिया वहीं ग्रामीणों नें तहसीदार से शिकायत की उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते ग्रामीणों ने कलेक्टर बिलासपुर से लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री वाल से लगी सरकारी जमीन पर बेजाकब्जा कर दुकान का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्कूली बच्चों शिक्षक-शिक्षकों के साथ-साथ ग्रामवासियों को अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्कूल के पास बेजाकब्जा में खुले गैरेज और अन्य दुकानों में दिन रात असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है।
असामाजिक तत्वों द्वारा वहां शराबी शराब पीकर खाली बोतलों को स्कूल बाउंड्रीवाल के अंदर फेक देते है जिससे बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के द्वारा पालको से भी शिकायत की जा रही है।
बेजाकब्जा करनें वालों का उद्देश्य मकान-दुकान बनाकर किराये मे देना है। इस अवैध निर्माण के कारण वहां उपस्थित
नेशनल हाईवे से लगे हुए सर्विस रोड में भारी वाहनों का जाम लग जाता है जिससे दुर्घटना होने की
संभावना बनी होती है।
पक्के मकान-दुकान का अवैध निर्माण कार्य अभी भी धड़ल्ले से जारी है।
ग्रामीणों नें कलेक्टर से मिलकर इस समस्या का अतिशीघ्र निदान करनें की मांग की है।