सदैव पत्रकार हित में चिंतन करनें वाले “सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,एवं वरिष्ठ पत्रकार, देवदत्त तिवारी जी के जन्मदिन पर किया गया पौधरोपण।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार, सदैव पत्रकारों के हित में सोचने वाले देवदत्त तिवारी जी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया।
बिलासपुर भैया देवदत्त तिवारी जी का जन्मदिन सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकारों ने फलदार वृक्ष लगाकर और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सर्किट हाउस में मनाया।
“एक वृक्ष सौ पुत्र समान” का नारा देते हुए वृक्षारोपण सर्किट हाउस प्रांगण में किया गया पीपल, अमरूद, फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया यही पौधे विशाल वृक्ष का रूप लेकर हमे फल और प्राणवायु अति महत्वपूर्ण आक्सीजन देते है। वृक्ष से पर्यावरण शुद्ध रहता है, कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस को नष्ट करते है। इनसे कई तरह की औषधियां भी मिलती है, वर्षा करने और धरती मिट्टी के कटाव रोकने में सहायक होते है। बाढ़ नियंत्रण में सहायक होते है। इसलिए आज पौधारोपण कर यह संदेश दिया गया कि अब हर पत्रकार साथी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया जाएगा। इसी तरह अगर पूरा समाज इसका अनुसरण करे तो हर भरे वनों की तरह स्वस्थ हर्षित प्रफुल्लित आनंदित हरा भरा धन धान्य से परिपूर्ण मानव समाज होगा।
इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा,संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, संभाग उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सत्येन्द्र वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,जिला महासचिव अनिल श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार साखन दर्वे,सुधीर तिवारी, ललित गोपाल, पशुपति नाथ मिश्रा सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।