गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी उजागर…मास्टरमाइंड की तलाश…27 सिलेंडरों के साथ “मोहरा” पकड़ाया।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर जिले में व्यवसायिक संस्थाओं पर घरेलू गैस का उपयोग और व्यवसायिक सिलेंडरों की कालाबाजारी खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते इसकी कालाबाजारी करने वालों की तादाद भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, वहीं खाद्य विभाग पर उठते सवाल आज इन आरोपों को पुख्ता करते नजर आते हैं.. जब शहर के एक होटल की आड़ में राज बोरवेल की बंद दुकान के भीतर दिनदहाड़े गैस पलटी करने का काम किया जा रहा हो..
दरअसल खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर, खाद्य निरीक्षक अब्दुल कादिर और खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार को जानकारी मिली कि टेलिफोन एक्सचेंज रोड के पास स्थित होटल टेंप्टेशन के बगल में राज बोरवेल की ताला बंद दुकान के अंदर गैस सिलेंडर रीफिल करने का काम एक व्यक्ति द्वारा बेखौफ किया जा रहा है।
जब खाद्य विभाग की टीम होटल के अंदर से राज बोरवेल के पिछवाड़े पहुंची तो मौके पर पहुंची तो देखा कि.. एक व्यक्ति वहां पर गैस सिलेंडरों में गैस रीफिल कर रहा था.. शुरुआत में अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह व्यक्ति उनसे भिड़ गया, जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद उसे रोका गया और फिर आगे की कार्रवाई की गई.. इस दौरान सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि.. यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है वेद प्रकाश महादेवा नामक व्यक्ति के पास से दस अलग-अलग एजेंसियों के गैस कार्ड बरामद हुए हैं.. वहीं 25 घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर को भी पकड़ा गया है..
महत्वपूर्ण बात यह की व्यवसायिक संस्थान टेंप्टेशन होटल के पीछे का द्वार राज बोरवेल दुकान के पीछे खुलता है जहाँ सिलेंडर रिफिल किए जा रहे थे। होटल में भी घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने संचालकों को फोन कर बुलाया लेकिन कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा..
हालांकि जब्त सिलेंडर को अधिकारियों द्वारा कोनी इंडियन ग्रामीण वितरक के सुपर्द किया है।
रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद आरोपी वेद प्रकाश महादेवा नें माना कि वह सिलेंडर में गैस भरकर 150 रुपए ब्लेक में बेचने का काम करता है लेकिन उसके गैंग में और कौन कौन लोग शामिल हैं और गैंग का मास्टर माइंड कौन है उसका का नाम नहीं बताया।
प्रभारी खाद्य नियंत्रक के आने के लंबे समय बाद कालाबाजारी की कार्यवाही देखा गया है कि खाद्य विभाग द्वारा अवैध गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करनें वाले पर कार्रवाई की गई हो।
लोगों का मानना है कि जब से राजेश शर्मा सहायक खाद्य अधिकारी जो वर्तमान में प्रभारी खाद्य नियंत्रक बिलासपुर के पद पर हैं,तब से गैस एजेंसीयों की शहर में मनमानी चल रही है… सिलेंडरों की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है,व्यवसायिक संस्थानों में अधिक पैसे लेकर घरेलू गैस सिलेंडर छोड़ना गैस एजेंसी अपना अधिकार समझने लगे हैं.. वहीं अधिकारियों द्वारा शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई ना करना उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा करता है..
आज की कार्यवाही में भी खाद्य अधिकारी कहीं नजर नहीं आए बल्कि सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर नें ही पूरा मोर्चा संभाल कर खाद्य निरीक्षक अब्दुल कादिर और खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया..
प्रभारी खाद्य नियंत्रक राजेश शर्मा को फोन लगाए जाने उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
बहरहाल खाद्य विभाग के जिला अधिकारी की उदासीनता को देखते हुए कह पाना मुश्किल है कि इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही होगी!