आए दिन बुरी नियत से छेड़छाड़ और मारपीट करना पड़ा महंगा, प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी युवक गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सभी थाना क्षेत्रों में छेड़छाड़ की शिकायत आती रहती है पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही भी की जाती है ऐसा ही एक गंभीर मामला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर,में सामने आया। जहाँ एक प्रार्थिया नें शिकायत दर्ज कराई कि अजहर ऊर्फ अज्जू पिता शेख रशीद उम्र 22 वर्ष निवासी गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का रहने वाला है यह युवक उसे आए दिन बुरी नियत से ना केवल छेड़छाड़ करता है वरन मारपीट भी करता है।
शिकायत गंभीर थी,पुलिस नें मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर अपराध क्रमांक 119/2022 धारा 354,323भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
चूंकि प्रार्थिया आए दिन हो रहे बुरी नियत से छेड़छाड़ और मारपीट से परेशान थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी शेख अजहर उर्फ अज्जू बुरी नियत से छेड़छाड़ कर रहा था विरोध करने पर मारपीट करता था मामला गंभीर था।
अपराध दर्ज होने पर थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की,और आरोपी को सकुनत के पास से हिरासत में लिया गया जो फरार होने की फिराक में था। अब सिरगिट्टी पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी को वैधानिक कार्यवाही पश्चात न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक बीएस परिहार प्रधान आरक्षक देवमून सिंह पुहूप, आरक्षक अफाक खान की अहम भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि समय समय पर आपेशन “मजनू” चलाकर छेड़छाड़ जैसे अपराध पर लगाम लगाएं ताकि समाज की बेटियां छेड़छाड़ जैसे मामले को लेकर थाने की दहलीज पर खड़े होने को मजबूर ना हों।