भू राजस्व सहिंता के विपरीत हो रहा काम…राजस्व महकमा हो रहा बदनाम!

खबर खास बिलासपुर छत्तीसगढ़। न्यायधानी बिलासपुर में भूमाफिया छत्तीसगढ़ भू-राजस्व अधिनियम के विपरीत जाकर काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला तखतपुर के अरईबंद से निकलकर सुर्खियों में आया है जहाँ भूमाफियाओं नें प्राकृतिक नाला को पाट दिया और प्रशासन के बिना अनुमति एक किलोमीटर लंबी और 80 फीट सड़क का निर्माण कर दिया है। मतलब भूमाफियाओं नें भू-राजस्व सहिंता की ना केवल धज्जियाँ उड़ाई है वरन भू-राजस्व सहिंता का पालन कराने वाले अधिकारियों की उदासीनता को उजागर किया है।
मामला कुछ इस तरह का बतलाया जा रहा है कि भूमाफियाओं ने अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर अंतर्गत ग्राम अरईबंद में निर्मित आजाद वाटिका कालोनी की भूमि से निकले प्राकृतिक नाले को पाटकर समतल कर दिया, फिर गुपचुप तरीके से लगभग एक किलोमीटर मीटर की 80 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके बाद तीन एकड़ से अधिक EWS की जमीन भी डकार गए और भू राजस्व सहिंता के तहत भू माफियाओं की करतूतों पर रोक लगाने वाले राजस्व अधिकारी और जिम्मेदार कर्मचारी तमाशबीन बन कर तमाशा देखते रहे।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद मीडिया में खबरें प्रसारित होने से कुम्भकर्णीय नींद से जागे तखतपुर तहसीलदार अब नोटिस जारी किए जाने की बात कह रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी यहां निरीक्षण करने भी नहीं आए हैं।
बहरहाल मामला गंभीर है ग्रामीणों की नजर में राजस्व महकमा सवालों के घेरे में है ऐसे में राजस्व प्रमुख जिला कलेक्टर को खबर को संज्ञान में लेते हुए समय सीमा की बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल करना चाहिए ताकि भूमाफियाओं की मनमानी पर रोक लगे और अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित हो।