पुलिस परिवार की गुहार… “मदिरालय” हटा दो सरकार! पुलिस कर्मियों का परिवार… हो रहा शराबियों का शिकार!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर- तिफरा पुलिस लाइन कालोनी के निकट स्थापित देशी शराब दुकान की वजह से यहां रहने वाले पुलिस परिवार के लोग पीकर छेड़खानी करनें वाले असामाजिक तत्वो से परेशान है। हाल ही में पुलिस परिवार की महिलाएं बच्चों को लेकर एसपी ऑफ़िस पहुंची थीं,महिलाओं ने एसपी पारुल मथुरा को अपनी आपबीती सुनाई की किस तरह से देशी शराब दुकान की वजह से पुलिस कर्मियों के परिवार को तकलीफ झेलनी पड़ रही है।
एसपी ने महिलाओं की बात को बड़े ध्यान से सुनी और उनकी समस्या सुलझाने का वादा किया। एसपी पारुल मथुरा ने कहा कि वो खुद उनकी कालोनी का दौरा करेंगी।
इतना ही नहीं पुलिस परिवार के मेंबर राकेश यादव अनिश्चित कालीन धरने में बैठ कर समस्या का शीघ्र निदान किए जाने एसपी,कलेक्टर और अब सामाजिक, राजनीतिक,धार्मिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि देशी शराब दुकान यहां से हटाया जाए।
उन्होंने बताया कि इस वजह से पुलिस कर्मियों के परिवार को अनेंक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब दुकान में आए असामाजिक तत्वो द्वारा परिवार के बच्चों के साथ की जा रही छीटाकशी होती है इस वजह से पुलिस परिवार के लोग जरूरत के समान लेने नहीं जा सकते, बच्चे स्कूल और कोचिंग जाते है तो उनके साथ दुर्व्यवहार करते है। परिवार के लोग भय से बाहर जाने से कतराते हैं।
शराब दुकान के इर्दगिर्द नशे में मदमस्त असामाजिक तत्व घर से निकलने पर गंदे कमेंट्स कसते हैं।
उन्होंने तमाम सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष से समर्थन मांगते हुए मां, बहन,बेटियों की अस्मिता के सम्मान के लिए आगे आकर शराब दुकान को बंद करने समर्थन देने की बात कही है।
फिलहाल उनका धरना प्रदर्शन जारी है उनका कहना है कि कोई दुर्घटना कारित हो उससे पहले, तत्काल शराब दुकान को हटाया जाए।