राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों नें किया रक्तदान…जरूरत मंद लोगों के लिए जीवनदान साबित होगा रक्त का ये महादान।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। विश्व रक्तदान दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान महादान को चरितार्थ करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भूतपूर्व छात्रों ,रा से यो स्वंय सेवकों के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के मार्गदर्शन में प्राचार्य जी पी बंजारे के संरक्षण में संजीवनी ब्लड ग्रुप का गठन किया गया है ,ग्रुप के गठन का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों में रक्त की आवश्यकता वाले व जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना एवं लोगों में रक्तदान के प्रति जन जागरूकता फैलाना, रक्तदान को लेकर मन में उठ रहे भ्रांतियों को दूर करना, रक्तदान से होने वाले लाभ और इसके सकारात्मक प्रभाव से आम जनमानस को अवगत कराना ,रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना ,समय-समय पर बैठक आयोजित कर अभियान को निरंतरता के साथ सफल बनानाआदि । अब तक रक्तदान करने वाले सदस्यों जिनमें महाबीर प्रसाद चंद्रा दो बार, धनराज श्रीवास तीन बार, गुलशन पैकरा एक बार ,भागवत पैकरा तीन बार ,सूर्यप्रकाश पांच बार ,किताब एक बार ,विजयपाल पांच बार ,ओमप्रकाश एक बार ,शिवशरण श्रीवास तीन बार, प्रशांत महंत चार बार, धिरमन सिंह एक बार,सूरज दो बार एवं इनके प्रेरणा से 23 लोगों को CHWS के माध्यम से रक्त दिलवाया जा चुका है। सभी रक्त दाताओं को इनके इस पुनीत कार्य के लिए स्व पंडित सिद्ध राम मिश्रा स्मृति सम्मान पत्र डॉक्टर राज किरण शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ पाली व डॉ सी एल रात्रे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पाली के कर कमलों से इन्हें सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर डॉ रात्रे ने रक्त दाताओं को अपना बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में यह रक्त दान महादान ,जीवन दान साबित होगा।तो डॉ राज किरण शर्मा ने अपने नाना स्वर्गीय पंडित सिद्ध राम मिश्रा की स्मृति में रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर अपने पूर्वजों को याद करने का बेहतर उपाय बताया, संचालन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंन्द्रा द्वारा किया जा रहा है।