हिंदुत्व में विज्ञान पर चर्चा के साथ गुरु गोविंद जी के चारों पुत्रों की शहादत को नमन करते हुए मनाया गया बाल दिवस।

हिंदुत्व में विज्ञान पर चर्चा के साथ गुरु गोविंद जी के चारों पुत्रों की शहादत को नमन कर मनाया गया बाल दिवस।
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज सम्पूर्ण विश्व हिंदू उपचार, शैली,परम्पराओं को अपना रहे हैं। बचपन मे हम सभी ने यह कहानी सुनी होगी। कुछ अंधे बौने पहली बार हाथी के पास गए। एक ने उसकी पूछ छूकर बताया कि हाथी रस्सी के समान हैं। दूसरे ने उसके पैर को छूकर बताया कि हाथी खम्बे के समान हैं। तीसरे ने उसके कान को छूकर बताया कि हाथी सुपे के समान हैं। तो अन्य ने उसकी सूंड छूकर बताया कि हाथी अजगर साँप के समान हैं। जब उन्हें नेत्र ज्योति प्राप्त हुई तो ज्ञात हुआ कि वास्तव में हाथी उनकी कल्पना से अलग है। उसी तरह हिंदुत्व का अर्थ भी व्यापक हैं। बस हमे अपनी कुंठा व पूर्वाग्रहों को छोड़कर एक बार सही नजरिये से देखने की जरूरत हैं।
आज शुभमविहार में “भारत मे हिंदुत्व का महत्व व स्थिति” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। जाने माने चिंतक, विचारक व प्रखर वक्ता, हिंदुत्व के ज्ञाता आदरणीय श्री सुनील अग्रवाल ने ऑन लाइन तकनीक के माध्य्म से कालीकत्ता से अपनी ओजस्वी वाणी से हिंदू शब्द की उतप्ति, धर्म की परिभाषा, वर्ण, जाति व्यवस्था का उद्गम, देश व राष्ट्र की जानकारी के साथ हिंदुत्व व विज्ञान पर प्रकाश डाला।
देवउठनी एकादशी एवं बालदिवस के उपलक्ष्य में शुभमविहार कल्याण समिति के आह्वान पर हिंदुत्व में विज्ञान पर चर्चा कर हिंदू कौन, धर्म क्या, करणीय, अकरणीय की कसौटी पर चर्चा तथा अस्पर्शयता का सत्य जाना।
आज उपस्थित लगभग 50-60 लोगों ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारो साहबजादे स्व श्री अजित सिंह उम्र 18 वर्ष, स्व श्री जुझार सिंह उम्र 14 वर्ष, स्व श्री जोरावर सिंह उम्र 9 वर्ष, स्व श्री फतेह सिंह उम्र 6 वर्ष के त्याग की प्रतिमूर्ति देश और हिंदू धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नन्हे वीर बालकों की कुर्बानी को यादकर बाल दिवस मनाया गया।
आज के कार्यक्रम में श्री अखिलानन्द पांडेय, श्री पृरुषोतम अग्रवाल, श्री सुशील भूषणीया, श्री श्रद्धानन्द पांडेय, श्री सतविंदर सिंह, श्री उमाशंकर अग्रवाल, श्री अरुण शर्मा, श्री आकाश चावड़ा, पूनम शुक्ला, रश्मि अग्रवाल, सुषमा तिवारी, निशा अग्रवाल, श्वेता सिंह, डॉ राजेश साहू, धनन्जय सिंह, कमलेश शुक्ला, अरविंद गर्ग, मोहन अग्रवाल, आर पी मिश्रा, अनुराग बजाज, ललित अग्रवाल, जे पी राव, विजय गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, तेजसिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में आग्रह व्रती उपस्थित हुए।