क्यों कांप रहे कार्यवाही करनें में खनिज अधिकारी के हाथ…नदी में खड़े, अवैध रेत से भरे,दर्जनों ट्रेक्टरों पर नहीं की कार्यवाही!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। नदियों में स्थापित रेत घाट बंद रखने का आदेश 10 जून से 15 अक्टूबर तक का जारी किया गया है साथ ही निर्देश जारी किया गया है कि समस्त जिला खनिज अधिकारी रेत खदानों का नियमित निरीक्षण करें ताकि अवैध उत्तखन और परिवहन पर रोक लगाते हुए,जारी निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जा सके।
किंतु जमीनी हकीकत यह है कि कोनी बिलासा ताल उद्यान के सामने अरपा नदी से पिछले तीन दिनों में अवैध खनन और परिवहन मामले में खनिज विभाग लगातार छुटपुट कार्यवाही कर रहा है किंतु बड़ी कार्यवाही करने में खनिज अधिकारी के हाथ कांप रहे हैं।
मीडिया द्वारा पिछले तीन दिनों से खनिज अधिकारी को अवैध खनन और परिवहन की जानकारी दी जा रही है बावजूद इसके खनिज विभाग के अधिकारी छोटे कर्मचारियों को भेज कर छुटपुट कार्यवाही कर रेत चोरों को बचा रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि मौके पर खनिज टीम के सामने नदी में, 70 से 80 की संख्या में अवैध रेत से भरे,खड़े हुए ट्रेक्टरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तस्वीरों से साफ है कि कल रविवार को भी अरपा नदी से रेत का अवैध उत्तखन और परिवहन बेखौफ जारी था।
सवाल यह कि खनिज विभाग के जिन जिम्मेदार अधिकारियों को नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने का दायित्व सौंपा गया है वही अपने दायित्वों का निर्वहन करनें में नाकाम साबित हो रहे हैं ऐसे में संचालक खनिज रायपुर को मामले की गंभीरता को देखते हुए ठोस कदम उठाने होंगे।