बिलासपुर

बैंक से 89 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेकर ठगी करनें वाले पांच आरोपी गिरफ्तार…अन्य की तलाश जारी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बैंक को झूठी जानकारी देकर पर्शनल लोन लेने,तथा लोन नहीं पटाने व झूठा निवासी स्थान व कार्यविवरण की गलत जानकारी देकर बैंक के साथ 89 लाख की ठगी करने वाले व्यक्तियों नें सोचा भी नहीं था कि उनकी शिकायत होने पर पुलिस उन्हें ढूंढ लेगी और उन्हें जेल की हवा खानी होगी।

ऐसा ही एक मामले में थाना चकरभाठा अंतर्गत स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय दिनकर ने आरोपियों द्वारा पर्शनल लोन प्राप्त कर, लोन नहीं पटाने वाले तथा झूठा निवासी स्थान व कार्यविवरण की जानकारी देकर बैंक के साथ 89 लाख की ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र दिया था।

इस शिकायत पर थाना चकरभाठा में
अपराध क्रमांक 259/22
धारा 420,34 भा द वि के तहत अपराध दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी के लिए अलग अलग टीम बनाकर गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बिलासपुर के अलग अलग स्थान पर टीम रवाना की गई।

आरोपियों द्वारा लोन लेते वक्त सही जानकारी को छुपाते हुए निवास स्थान व कार्यस्थल का गलत पता दिया गया था।

आरोपियों के निवास तथा कार्यस्थल की पक्की जानकारी बैंक से प्राप्त नहीं हुई थी। ऐसी स्तिथि में गठित टीम के द्वारा अपने स्तर पर आरोपियों के निवास स्थान की जानकारी हासिल किया गया। चूंकि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे तथा एक आरोपी के पुलिस के अभिरक्षा में आने की सूचना पाते ही अन्य आरोपियों के फरार हो जाने की पूर्ण संभावना होने पर सभी टीम द्वारा एक साथ सभी अलग अलग जगह रेड कार्यवाही किया गया तथा पांच आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

अपराध के संबंध में पर्याप्त ठोस सबूत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों के सेविंग बैंक खाता से 1500000 रुपए लोन बैंक खातों में जमा कराए गए हैं।

आरोपियों के नाम
1 ज्ञानदास मेरसा पिता स्व समेलाल मेरसा उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर
2 रामकुमार खाण्डे पिता माखन लाल खाण्डे उम्र 50 वर्ष साकिन नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर
3 मदनलाल कुलमित्र पिता स्वारथलाल कुलमित्र उम्र 38 वर्ष निवासी कुदुदण्ड बिलासपुर
4 प्रदीप राव पिता स्व रमेश राव उम्र 44 वर्ष साकिन सागरदीप कालोनी बिलासपुर
5 रियाज खान पिता गुलशेर खान उम्र 35 वर्ष साकिन पेण्ड्रा पुरानी बस्ती थाना पेण्ड्रा

अन्य आरोपी की पतासाजी के लिए रेड कार्रवाई लगातार जारी है तथा फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त उपकरण एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में बिलासपुर ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्रआ प्रवीण पाण्डेय, प्रआ प्रभाकर सिंह, प्रआ आतीश पारीक, प्रआ सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक विकास राठौर, गौकरण सिन्हा, नूरुल कादिर, आशीष वर्मा, सतपुरन जांगड़े, त्रिलोक सिंह, दरस यादव, सतीश यादव का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button