बिलासपुर

यातायात पुलिस ने “5” थाना क्षेत्र में की डार्क एवं ब्लैक फिल्म लगे “5” वाहनों पर की कार्यवाही, 10,000 रुपए का हुआ जुर्माना…आगे भी जारी रहेगा विशेष चेकिंग अभियान।

यातायात पुलिस ने की डार्क एवं ब्लैक फिल्म लगी वाहनों पर कार्यवाही, 10,000/- का हुआ जुर्माना

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार आज शहर के 5 यातायात थाना क्षेत्र लिंक रोड कोतवाली, सरकंडा, मंगला एवं तिफरा में कार आदि वाहनों पर डार्क एवं ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वालों पर विशेष चेकिंग कार्यवाही की गई।

5 साल पहले जारी हुआ था आदेश

विदित हो कि माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा ऐसे डार्क ब्लैक फिल्मों का कार आदि वाहनों की सुरक्षा शीशो में प्रयोग को विगत चार-पांच वर्ष पूर्व आदेश पारित कर प्रतिबंधित किया गया।

5 थाना क्षेत्र में 5 वाहनों पर कार्यवाही

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार चेकिंग कार्यवाही सभी यातायात थाना क्षेत्र में लगाई गई।इस इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि महामाया चौक, अग्रसेन चौक, मंगला चौक, महाराणा प्रताप चौक,तिफरा, देवकीनंदन चौक में इस दौरान कुल 05 वाहनों में डार्क फिल्म लगा पाए जाने से मौके में ही यातायात पुलिस द्वारा कार के सुरक्षा की शीशे से डार्क एवं ब्लैक फिल्म उतारे जाने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-100 अंतर्गत प्रति वाहन ₹ 2000/- के मान से 05 कार वाहनों से कुल ₹10,000/- प्रशमन शुल्क काटे जाने की कार्यवाही की गई।

विशेष चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगी…

यातायात पुलिस द्वारा आगामी दिनों में भी लगातार मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत विभिन्न धाराओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जावेगा।

अपील…

आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि किसी भी असुविधा से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करें वाहन प्रपत्र एवं लाइसेंस अद्यतन स्थिति में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button