सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों नें निगम आयुक्त एवं महापौर से की सौजन्य भेंट… संगठन कार्य संचालित करनें एक “भवन” दिए जाने का रखा प्रस्ताव।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा आज निगम आयुक्त बिलासपुर एवं महापौर बिलासपुर से सौजन्य भेंट कर संगठन कार्य संचालित करने हेतु एक भवन दिए जाने निवेदन किया गया।
पदाधिकारियों ने महापौर रामशरण यादव एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी को बताया कि सद्भाव पत्रकार संघ रजिस्ट्रार फर्मस एण्ड सोसायटी द्वारा पंजीकृत पत्रकार संगठन है। इस संगठन द्वारा वर्तमान में पूरे प्रदेश में हमारे लगभग चार सो पत्रकार साथी एवं प्रेस में कार्यरत कर्मचारी साथी सदस्य शामिल है। चूंकि यह प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन है जिसकी वजह से प्रदेश भर के पत्रकार साथियों के हित मे संगठन अपना कार्य कर रहा है। कार्यालय नहीं होने की वजह से हमें पत्रकारों के हित में कोई भी निर्णय लेने अथवा अन्य विषयों के लिए बैठक आदि करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों के हित में बैठक एवं अन्य संगठनात्मक कार्यो के लिए कार्यालय के रूप में एक कक्ष भवन आवंटित करने की बात रखी।
संगठन पदाधिकारियों का ऐसा मानना है कि निगम आयुक्त एवं महापौर द्वारा इस पहल से संगठन को अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित करने में काफी मदद मिल
जायेगी। हमें आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस विषय में संगठन को आपका सहयोग अवश्य प्राप्त होगा। पत्रकार संघ की इस जायज मांगों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त एवं महापौर ने भवन देने का आश्वासन दिया है।