मोटर सायकल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश… चुराई गई 10 मोटर सायकल बरामद।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को वाहन चोरी की शीघ्र पतासाजी कर वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने
का निर्देश दिया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिस के द्वारा चोरी हो रहे क्षेत्र में लगातार निगाह रखने एवं सूचना तंत्र सक्रिय किया गया।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना मिली कि दीपू कौशिक 01
नग मोटर सायकल रखा हुआ है जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर है, इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त संदेही को घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी दीपू कौशिक के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा इसी क्रम में आरोपी सोमेश कश्यप दीपू कौशिक
सूरज माथूर को पूछताछ किया गया जिन्होने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।
इनके निशानदेही पर 10 नग मोटर सायकल जुमला 550000 पांच लाख रूपये लगभग को जप्त कर कब्जा में लिया
गया , जिस पर थाना सिविल लाईन में इस्तगासा कमांक 12 धारा – 41(14) जा.फी./379 भादवि एवं इस्तगासा
क्रमांक 13 धारा – 41(1-4) जा.फौ./97 भादवि कायम किया गया।
सभी आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा
गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन,उप निरी,प्र.आर. 335, आर.सरफराज खान, विकास यादव, बलबीर सिंह, गोकुल जांगडे, अविनाश पाण्डेय, राजेश नारंग , देवेन्द्र दुबे,
आशीष कुमार दूजराम पटेल, जलेश्वर राजपूत ,रजनी कति ओये का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जप्त मो सा. का विवरण :01 एच एफ डिलक्स काले रंग का :- CG 281, 6454
02 पैशन प्रो लाल काला रंग का :
CG 10 AF 9322
13 हीरो स्पेलेंडर NXG काला रंग का :- CG 10 EM9523
04 बजाज डिस्कव्हर काला रंग का:-UP 72 AL.4505
06 हीरो स्पेलेंडर काला रंग का :-बिना नंबर प्लेट का
06 सी डी डिलक्स काला रंग का :- बिना नंबर प्लेट का
07 हीरो सी बी जेड काला रंग का :- बिना नंबर प्लेट का
08 बिना नंबर प्लेट का होन्डा CD110 काला OMC HICR92BMG0680230
09 HF जिलक्स काला नीला MBLHAR235H9F30373 1111EN9F13074
10 होण्डा स्टेनगर
काला रंगा का – ME4C4DBAAB001394 /C4005007282
जुमला कीमत –05 लाख 50 हजार रूपये ।
आरोपीयो का नाम –
1 दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक उम्र 21 साल साकिन घोरभट्ठी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर
2 सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 24 साल साकिन नेवसा तालाबपारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
3 शिव जहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभू डहरिया उम्र 24 साल साकिन कुम्हारपारा जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
4 खरीदार :- सूरज माथूर पिता गौतम माथूर उम्र 19 साल साकिन बडे फूलवारी जैतखाम के पास थाना लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम कुम्हारपारा जरहाभाठा।