बिलासपुर

गोकने नाले का कहर…जल भराव से लोग परेशान…जिम्मेदार कौन?

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर वार्ड 10 सिरगिट्टी क्षेत्र में बीते 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से गोखले नाला में पानी भराव की वजह से आस पास के रिहायसी क्षेत्र व सिरगिट्टी हाई स्कूल व देवारपारा में पानी भर गया है। लोगों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस तरह देवार मोहल्ला व सिरगिट्टी हाई स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में पानी का भराव होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोटा,तखतपुर,घुरू अमेरि, तिफरा फिर इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए यह गोखले नाला सिरगिट्टी में प्रवेश करता है सारे जगह का पानी एकत्रित होकर इस नाले के माध्यम से सिरगिट्टी तक आता है और यहां नाले को पक्का निर्माण नहीं कराए जाने के कारण पानी आसपास के क्षेत्र में फैलने लगता है।

दूसरी ओर यदुनंदन नगर तिफरा में नाले को पक्का किया जा चुका है इस कारण पानी सीधे सिरगिट्टी के क्षेत्र में घुसता है और लोगों के घर के अंदर तक घुसता है और यह आगे नागपुरा,हरदी,सिलपहरी होते हुए आगे जाकर नदी में मिलती है।

पार्षद पुष्पेंद्र कहते हैं कि जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों का कहना है प्रस्ताव बनाकर भेजना पड़ेगा बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसके लिए शायद फंड मिलेगा।

नगर निगम बिलासपुर वार्ड 10 के निरीक्षण में निकला था लोगों ने बताया 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से गोखले नाला में ज्यादा पानी भराव की वजह से सिरगिट्टी हाई स्कूल व देवारपारा में पानी भर गया है।

पार्षद पुष्पेन्द्र साहू

फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से आज तक हर वर्ष बारिश के मौसम में यहाँ के लोगों को गोकने नाले में जल भराव का दंश भोगना पड़ता है जबकि हर पंचवर्षीय चुनाव में पार्षद, विधायक, सांसद को अपना मतदान कर जनप्रतिनिधि चुना जाता है ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

बहरहाल शासन प्रशासन में नियुक्त जिम्मेदार

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर शीघ्र इस जल भराव की समस्या से लोगों निजात दिलाने कोई ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि आम जनता का भरोसा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button