बिलासपुर

कोविड -19 से बचाव के लिए आईजी डांगी के द्वारा योग एवम् फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता फैलाने के अभियान की “WORLD BOOK OF RECORDS,U.K,LONDON” ने की सराहना।

कोविड -19 से बचने के लिए आईजी डांगी के द्वारा योग एवम् फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता फैलाने के अभियान की “WORLD BOOK OF RECORDS,U.K,LONDON” ने की सराहना

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोरोना काल में अपने विभागीय दायित्वों को पूरा करने के साथ साथ आम लोगों का कोरोना जैसे संकट में मनोबल बढ़ाने,जागरूक करने एवम् इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग एवम् फिजिकल एक्टीविटी के विडिओ, फोटोज के माध्यम से जागरूक करने का अभियान मार्च 2020 से शुरू किया था जो आज भी जारी है।

मानव जाति के स्वास्थ्य एवम सुरक्षा को बनाए रखने के इस प्रयास को WORLD BOOKS OF RECORDS,U.K
LONDON ने एक प्रमाण पत्र देकर सराहा है। ऐसा सर्टिफिकेट हर उस व्यक्ति का उत्साह बढ़ायेगा जो बिना स्वार्थ के मानव जाति के कल्याण के लिए अनवरत लगे हुए है।

कोविड-19 संसार के हर हिस्से में फैल गया है और इसने समाज के हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। विश्व में स्वास्थ्य संबंधी संकट पैदा होने के कारण डब्ल्यूएचओ ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया है।

भारतीय समाज में भी इसका प्रभाव शिक्षा,अर्थव्यवस्था, पर्यटन, परिवहन, राजनीति ,धर्म, संस्कृति पर भी पड़ा है।

हम देख रहे हैं कि दुनिया के साथ हमारे देश को भी कोरोना महामारी ने हिला कर रख दिया है। कोरोना राष्ट्रीय आपदा और आपातकाल है जिसमें अदृश्य शत्रु से लड़ रहे हैं । जिसमें समयावधि की कोई जानकारी नहीं है । सदैव सतर्क टीम भावना से मुकाबला करना होगा।

ऐसे समय में पुलिस लीडरशिप की बहुत बड़ी भूमिका होती है। पुलिस नेतृत्व को समय-समय पर अपने कर्मचारियों का टेस्टिंग कराने’ साथ ही उनको कोरोना से बचने के लिए जो आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना,वैलफेयर का ध्यान रखना। उनका मनोबल बढ़ाएं रखना,ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर हालचाल जानना एवम् उनके परिजनों की कुशलक्षेम जानना इत्यादि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button