बिलासपुर

जिला पशु चिकित्सालय में विश्व जुनोसिस दिवस पर एण्टी रैबीज टीकाकरण…

विश्व जुनोसिस दिवस के अवसर पर एण्टीरैबीज टीकाकरण

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर 06 जुलाई 2021/विश्व जुनोसिस दिवस के अवसर पर 06 जुलाई को जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर में 85 पालतू कुत्तों का निःशुल्क एण्टीरैबीज टीकाकरण जिला पशु चिकित्सा विभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने किया।

ज्ञात हो कि 06 जुलाई को ’’विश्व पशु चिकित्सा दिवस’’ पूरे विश्व में मनाया जाता है। ’’जुनोसिस’’ ऐसी बीमारियां जो पशुओं से मनुष्य में तथा मनुष्यों से पशुओं में फैलती है, जैसे रैबीज, एन्थ्रैक्स, ब्रूसेल्लोसिस, साल्मोनेल्लेसिस, ट्यूबरक्युलोरिसस इत्यादि। रैबीज जैसी घातक बीमारी जो रैबीड कुत्तों, बंदर, सियार, लोमड़ी इत्यादि के काटने से पशुओं व मनुष्यों में फैलती है। इस घातक बीमारी से बचाव के लिए पालतू कुत्तों को एण्टीरैबीज का टीकाकरण आज से प्रारंभ किया गया है।

मुख्य अतिथि की आसंदी से नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व डाॅ. आर. के. सोनवाने संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर से इस संबंध में चर्चा किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में लगभग 5000 देशी, विदेशी नस्ल के पालतू व घुमन्तू कुत्ते है। जिनका एण्टीरैबीज टीकाकरण कराकर बिलासपुर को रैबीज मुक्त बनाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की सराहना करते हुए टीकाकरण अभियान को तेजी से करने कहा। डाॅ. आर. के सोनवाने संयुक्त संचालक द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस के आयोजन व एण्टीरैबीज टीकाकरण की जानकारी दी गई। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्डों में 10 जुलाई से 6 सितंबर तक प्रति वार्ड दो दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाए जाने की जानकारी डाॅ. राम ओत्तलवार प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर ने दी। जिसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. आर.एम. त्रिपाठी ने कहा कि अकेले विभाग द्वारा यह कार्य किया जाना संभव नहीं है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने टीकाकरण के प्रचार-प्रसार हेतु जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर डाॅ. आर.के सोनवाने, डाॅ. आर.एम. त्रिपाठी, डाॅ. अनूप चटर्जी, डाॅ. जेड एच शम्स, डाॅ. वीरेन्द्र पिल्ले, डाॅ. राम ओत्तलवार व डाॅ. अजय अग्रवाल ने जानकारी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डाॅ. अमित तिवारी, डाॅ. रामनाथ बंजारे, अजय राठौर, सुरेश धूरी, बी.एल. बघेल, शेख अकबरी, दूजराम यादव, नाजिर खान, अंका सिंह, एल. के खाण्डेकर, सीताराम, धान बाई, मनोहर सिंह, नितिन, माया तथा अनेक पशुपालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. वीरेन्द्र पिल्ले ने किया।

कार्यक्रम में पार्षद श्री रामा बघेल, श्री भरत कश्यप एवं एल्डरमेन श्री शैलेन्द्र जायसवाल, श्रीमती अजरा खान व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button