पशु चिकित्सालय मस्तूरी में विश्व जुनोटिक डे पर निशुल्क रेबीज़ टीकाकरण शिविर का आयोजन…पशु पालकों नें बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मस्तूरी
मंगलवार 06 जुलाई को विश्व जूनोसीस दिवस के अवसर पर पशुचिकित्सालय मस्तूरी में विभाग के संयुक्त संचालक डॉ आर के सोनवाने के निर्देशन पर निशुल्क रेबीज़ टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के प्रारम्भ में पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ पी के अग्निहोत्री द्वारा कुत्तो से मनुष्यों में फैलने वाली जूनोसीस बीमारी रेबीज़ के खतरों लक्षण एवं उससे होने वाली समाज मे हानि की जानकारी दी गई साथ ही इस प्रकार के रेबीज़ बीमारियों से अपने पशुओं को कैसे सुरक्षित रखने इस हेतु समय समय पर पशुओं को टीकाकरण करवाने हेतु जानकारी उपस्थित पशु पालकों दी गई।
शिविर में कुल 35 कुत्तो का निशुल्क रेबीज टीकाकरण किया गया एवं कृमिनाशक दवा दी गई पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ पी के अग्निहोत्री ने शिविर में बताया कि समाज को रेबीज़ से मुक्त करने हेतु इसी प्रकार के जागरूकता शिविर 6 माह तक निशुल्क लगातार आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मायारानी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत मस्तूरी,राहुल सिंह ठाकुर उपसरपंच किरारी ,कार्यक्रम में डॉ पी के अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया।
शिविर स्थल तक पशुओ को लाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र मरकाम,विनोद पटेल, अरविंद खुटे,ओम प्रकाश मिश्रा,वीरविजय सिंह, एस के वस्त्रकार , बाबू लाल सेवकराम ,नरेंद्र जांगड़े, सहित पशुपालको की उपस्थिति रही।