बिलासपुर

सदभाव पत्रकार संघ नें दिवंगत पत्रकार साथियों को कुछ इस तरह किया याद…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर “सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” की टीम अपने पदाधिकारियों एवं पत्रकारों के असमायिक निधन होने पर दिवगंत पत्रकार साथियों की एवं पर्यावरण प्रेमियों की स्मृति में डीएलएस कॉलेज अशोक नगर पहुँची। कॉलेज प्रबंधन भी इस नेक कार्य में सहयोग देने में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

पौधरोपण डीएलएफ कॉलेज संस्थापक स्वर्गीय वसंत शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार स्व राजू तिवारी, स्व टी आर शर्मा, स्व सुरेश केडिया, स्व अजय अल्फ्रेड, पर्यावरण प्रेमी, स्व शंकर सेन गुप्ता, स्व श्रीमती बत्सना राय, स्व संजय गुप्ता एवम स्व मोहन सोनी के याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पौधरोपण के पश्चात डीएलएस कॉलेज के मीटिंग हाल में एक सादे एवं गरिमा मय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं इवनिंग टाइम्स के संपादक नथमल शर्मा ने स्व बसंत शर्मा के राजनैतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार देव दत्त तिवारी नें पौधरोपण का महत्व बतलाते हुए सभी से एक पौधा रोपण करने की अपील की।

वहीं सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता नें उपस्थित सम्मानित लोगों को पौधरोपण की महत्ता और पर्यावरण में आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने पर बल दिया।
उन्होंने स्व बसंत शर्मा को याद करते हुए बतलाया कि उनकी रहते हुए भी संगठन ने उनके कॉलेज परिसर में बहुत से पौधों का रोपण किया था उनकी देख रेख में आज वो पौधे काफी बड़े हो गए हैं ये इस बात का प्रमाण है कि उनका प्रकृति से गहरा लगाव था और वे एक प्रकृति प्रेमी भी थे।

प्रदेश सचिव तपन गोस्वामी, संभागीय सचिव उमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार नवभारत के राजेन्द्र यादव, विनय मिश्रा, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सत्येंद्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साखन देर्वे, पत्रकार टी आर लहरे, पत्रकार प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे।

वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री उमेश जाधव, श्री राकेश दीक्षित, प्रताप पाण्डेय, डॉ. नेहा बेहार, यामिनी बिनकर, प्रज्ञा साहू, सुषमा सोनी, राजेश सिंह, संस्कृति शास्त्री, नम्रता गुप्ता, डॉ. प्रीति मिश्रा, डॉ. स्वाति शर्मा, शोभना कोसले, भारती भोंसले, वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती किरण जायसवाल, अंजली शर्मा, तरूण विश्वास, विजय वैष्णव, पूजा यादव, आँचल मौर्य, पालेश्वर ठाकुर, उमाशंकर साहू, डॉ. सरिता चन्द्रवंशी, श्रीमती सुष्मीता मिश्रा, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती मुक्ता कुमारी, डॉ. समीक्षा शर्मा, कृष्णकुमार, डॉ. अनीता बघेल, चांदनी शर्मा, निधि गुप्ता, काजल गुप्ता, दीपशिखा, वन्दना तिवारी, सुमित दुबे, राकेश शर्मा, महेश जाँगडे, नितीश शर्मा, शुभम पाण्डेय,ऋषि तिवारी, पुरुषोत्तम, सत्येन्द्र कैवर्त्य शिवम गौरहा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। श्रीमती गीतिका यादव, रीमा दत्ता एवं प्राचार्य डॉ. रंजना चतुर्वेदी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button