Uncategorizedबिलासपुर

वसंत पंचमी पर बेलगहना के सिद्ध बाबा आश्रम पहुंचकर कांग्रेस नेताओं नें की, विशेष पूजा आराधना… मेले में पधारे श्रद्धालु ग्रामीणों का किया स्वागत और भण्डारे में परोसा भोजन प्रसाद।

कांग्रेस नेताओं ने वसंत पंचमी पर बेलगहना आश्रम पहुंचकर की, विशेष पूजा आराधना

मेले में पधारे ग्रामीणों का स्वागत किया और फिर भण्डारे में भोजन भी परोसा

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज बसंत पंचमी पर्व पर संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यालय के अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय ने बेलगहना स्थित सिद्ध बाबा आश्रम पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर शिवानंद जी महराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। बेलगहना के इस सिद्ध और पवित्र आश्रम में विगत चार दिनों से चल रहे पारंपरिक मेले का आज पांचवा और अंतिम दिन था।

श्रीमती रश्मि सिंह,विजय केशरवानी अरूण सिंह, जितेंद्र पाण्डेय ने इस मौके पर वहा पुरे क्षेत्र से पहुंचे हजारों हजार मेलार्थियों का अभिवादन किया।और बेलगहना आश्रम समिति की ओर से आयोजित भंडारे में भी शिरकत की।

नेताओं ने यहां पंगत में बैठे श्रद्धालुओं को काफी देर तक भोजन परोसा और फिर खुद भी आश्रम का भोग प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा जिला महामंत्री गणेश कश्यप नीरज जायसवाल आशीष शर्मा रमेश सूरिया कन्हैया गंधर्व रामचंद्रन गंधर्व मनमोहन पैकरा सुखसागर पैकरा मनोज बाजपेयी , विजय कोल कपिल जायसवाल , रवि रजकआशीष अग्रवाल हैप्पी गुप्ता भूषण यादव चितरंजन शर्मा और संत राम मोनू दास मानिकपुरी बिमला पटेल शौल कुजूर संगीता तिवारी बिमला खैरवार सिद्ध बाबा आश्रम समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button