बिलासपुर

दो साल पहले ससुराल से लापता बेटी को तलाशनें एक माँ…मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से लगा चुकी है गुहार…जाने कब होगा मां को बेटी का दीदार!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। खबर की हेडिंग को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि मामला गंभीर है, संवेदनशील है, लेकिन एक मां के लिए अपनी लापता ब्याहिता बेटी का ससुराल से लापता हो जाना और पुलिस द्वारा लापता की रिपोर्ट नहीं लिखना,पुलिस अधीक्षक,आईजी,गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और महिला आयोग को लिखित शिकायत करने के बावजूद बेटी की तलाश हेतू कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है!

लापता जूही की तस्वीर

एक मां जिसका नाम जयमती साहू है वह अपनी ससुराल से लापता बेटी जूही साहू की रिपोर्ट दर्ज कराने कोनी थाने जाती है लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती क्यों!

फिर बड़ी उम्मीद से एसपी बिलासपुर को पत्र लिखती हैं उसके बाद आईजी बिलासपुर फिर गृह मंत्री, फिर मुख्यमंत्री,अंत में महिला आयोग का दरवाजा खटखटाती है। लेकिन उम्मीद की हर चौखट (शासन, प्रशासन) पर दस्तक देने के बाद भी लापता बेटी आज दो साल बाद भी लापता है उसे महज आश्वासन देकर विदा कर दिया जाता है।

बेटी की तलाश में दर दर भटक रही जयमती

पीड़िता अपने आवेदन पत्र में लिखती हैं कि 10 फरवरी 2019 से मेरी लड़की जूही साहू अपने ससुराल सेमरताल से गायब हो गई। मां का आरोप है कि ससुराल वाले गायब कर दिए है दो साल हो गए लापता है जिसकी शिकायत कोनी थाना से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तक कर चुकी है लेकिन जयमती साहू की दर्द भरी पुकार सुनने वाला कोई नहीं है।

वो खुद ही सवाल पूछती है कि आखिर क्या कारण है कि इस प्रकरण को लेकर ऊपर से नीचे तक सुनवाई नही हो रही है?

साहू समाज की अत्यंत गरीब महिला कोनी निवासी जयमती साहू की लड़की जूही साहू 10 फरवरी 2019 से अपने ससुराल सेमरताल लापता है। जयमती साहू का आरोप है कि मेरी बेटी का पति और उसके ससुर उसे अक्सर प्रताड़ित किया करते थे आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता था कोनी थाने में और महिला थाने में प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज है। मुझे आशंका है कि दामाद प्रकाश साहू,और उसके पिता ने मेरी बेटी गायब कर दिया है। अथवा मौत की नींद सुला दिया है। जिसकी जांच के लिए साहू समाज के प्रमुख व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से तीन बार गुहार लगा दी फिर भी इतने संवेदनशील मामले पर ध्यान न देना कोई गम्भीर संकेत की तरफ इशारा करता है?

जयमती साहू ने बताया कि हाल ही में आईजी रतनलाल डांगी जी से भी मिली थी उम्मीद थी कि कम से कम वो एक माँ की पीड़ा को समझने का प्रयास करते हुए पुलिस को निर्देशित करेंगे लेकिन उनसे भी मात्र आश्वासन ही हाथ लगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन चौपाल में भी गुहार लगाई वहां भी आज तक सुनवाई नहीं हुई !

कुछ दिनों पहले महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से भी मिली वहां भी सुनवाई नही ?

बेटी की तलाश में संघर्षरत जूही साहू की माँ जयमती साहू कहती है कि इस प्रकरण को कांग्रेस की संवेदनशील सरकार में भी मेरी सुनवाई नही होंना किसी आश्चर्य से कम नही ! कही इसके पीछे बेलतरा कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी का तो हाथ नही ? जिसके चलते कोनी थाना में एफआईआर तक नही लिखी जा रही ?

बहरहाल एक मां का अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटकना बदस्तूर जारी है उसे अभी भी थोड़ी सी उम्मीद है कि शासन प्रशासन एक ना एक दिन उसकी लापता बेटी को खोज निकालने में कामयाब होगा!

फिलहाल अभी जूही की मां मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की प्रस्तर प्रतिमाओं से लापता जूही को खोज निकालने “मन्नत मांग” रही है देखने वाली बात यह है कि पहले किसे सफलता मिलती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button