प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता के नेतृव में कोरिया जिले के पत्रकारों नें “सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” की ली सदस्यता संघ का बढ़ाया मान…अशोक सिंह बने जिलाध्यक्ष, दिलीप पांडे मिली महासचिव पद की जिम्मेदारी…पत्रकारों में हर्ष।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर…..”सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” का कारवां प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता के नेतृत्व में अपने पदाधिकारियों के साथ पत्रकार साथियों का हाल चाल जानने पहुंचा सरगुजा संभाग के “कोरिया” जिले में, जहां पत्रकार साथियों ने बड़े आत्मीयता से मुलाकात की।
कोरिया रियासत से जिले में तब्दील हुए इस शहर के पत्रकारों नें कोरिया पंहुचे सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों से गहन चर्चा की और अपनी अपनी बातें रखी।
सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आरडी गुप्ता, संगठन के संस्थापक श्री देवदत्त तिवारी और अन्य पदाधिकारियों नें बैठक के दौरान पत्रकारो को एकजुट करने और उन्हें संगठित रहकर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के विषय में सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किए जाने वाले प्रयास से अवगत कराया।
इसी कड़ी में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में बुधवार को बैठक कर नवनिर्वाचित जिला इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर ,खड़गंवा, चिरमिरी सोनहत ,जनकपुर,समेत सभी विकासखंड से आए पत्रकार साथी उपस्थित रहे।सभी पत्रकार साथियों ने सर्वप्रथम प्रदेश पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान किया, इसके पश्चात सभी के बीच आपसी सहमति और सर्वसम्मति से कोरिया जिले में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिला इकाई का अध्यक्ष अशोक सिंह को चुना गया वहीं जिला महासचिव के पद पर दिलीप पांडे की ताजपोशी की गई इस मौके पर संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री आरडी गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की सभी मांगों को तभी पूरा करेगी जब हम सब पत्रकार आपस में एकजुट होकर किसी भी मांग के लिए संघर्ष करेंगे।
वही संगठन के संस्थापक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देव दत्त तिवारी ने कहा कि नए संगठन में सभी जिले की जिम्मेदारी एक नए स्वरूप में प्रदेश पदाधिकारियों को दी जा रही है जिनके नेतृत्व में जिला और ब्लाक इकाई द्वारा संगठन का विस्तार एवं अन्य सांगठनिक कार्य किए जाएंगे।
बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के विश्राम गृह में इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देव दत्त तिवारी ,प्रदेश सचिव श्री टी.के गोस्वामी ,बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्रा उपस्थित रहे !वही इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी जी के द्वारा डीसी बघेल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग का प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर राम सुंदर कुशवाहा, राकेश सिंह, राकेश कुमार बंसल, सुभाष कुमार, साहिल अंसारी, विजय साहू, अजय ठाकुर, वकील अंसारी, रामावतार साहू, एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश बड़ेरिया, मोहम्मद अजीमुद्दीन,इसके अलावा महिला पत्रकार मंजू खाखा , जूही खातून, पद्मिनी मरावी, लक्ष्मी प्रसाद, अनिल नायक, यशवंत राजवाड़े, रंजीत सिंह समेत अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे! वही सरगुजा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डीसी बघेल ने बताया कि जल्द ही कोरिया जिले के सभी विकासखंड में संगठन का विस्तार किया जाएगा।