भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन… भोजली पर्व को भी राज्य में विशेष स्थान देने की मांग।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। भोजली पर्व को छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर जिले में विशेष स्थान देने की मांग को लेकर भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष नें सदस्यों सहित मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन देकर भोजली त्योहार को छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष स्थान दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति व पारंपरिक भोजली पर्व के संरक्षण वह महत्व को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के अन्य पारंपरिक त्यौहारों की तरह भोजली पर्व को भी छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष स्थान देने की कृपा करें। ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी भोजली संस्कृति से जुड़ सके।
ज्ञापन देने आए भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर के अध्यक्ष शंकर यादव, मुकेश केवट, धनेश रजक, गोपाल यादव , नंदकिशोर,शुभम,कमल पटेल,अनिल यादव,तमेष रजक, श्रीमति सुनीता यादव, सुखमय केवट,सीमा यादव, दुर्गा यादव, अर्चना पांडेय, जानवी,राही, दुर्गा यादव, राजकुमारी यादव,आदि बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।