तेंदुपत्ता फड़मुंशी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर….एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन।

ख़बर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में कार्यरत तेंदुपत्ता फड़ मुशियों द्वारा के अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वन मंडल कार्यालय के सामने किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छग विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के चुनावी घोषणा पत्र में कमीशन के अतिरिक्त 25000 रु. प्रति वर्ष मानदेय देने की घोषणा की गई थी। जिसे लागू करने के लिए संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, वन मंत्री तथा वन विभाग के प्रधान वन संरक्षक, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंधक संचालक से भेंट कर लगातार मांग की गई किंतु संगठन को आज तक केवल कोरा आश्वासन ही मिला है।
धरने में बैठे फड़ मुंशियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों को शासन के सभी जन कल्याणकारी कार्य बोनस, बीमा, छात्रवृत्ति, आधार कार्ड संकलन, बैंक खाते की जानकारी एवं चरण पादुका वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं।
शासन द्वारा फड़ मुंशियों की मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण संघ द्वारा शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए 25 अक्टूबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन वन मंडल कार्यालय बिलासपुर के बाहर किया गया है।
सचिव ने बताया कि उन्हें शासन की ओर से कमीशन के रूप में 7200 रुपए सालाना मिलता है जो अभी तक नहीं मिला है,यह जानकारी छग राज्य लघु वनो. सह. समिति लोरमी,बिलासपुर तेंदुपत्ता फड़मुंशी संघ के सचिव नें दी। तेंदुपत्ता फड़मुंशी संघ के सदस्य इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल रहे।