ई स्टाम्पिंग ग्राहक सुविधा केंद्र का दरवाजा खोलते ही मचा हड़कंप…!

खास खबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। 9/9/2024 पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग पंजीयक कार्यालय से लगा हुआ ई स्टाम्पिंग ग्राहक सुविधा केंद्र जो प्रतिदिन लाखों रुपए का स्टाम्प बिक्री करता है इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है इस बार समस्या गंभीर है।
कल सुबह कार्यालय का दरवाजा खोलते ही हड़कंप मच गया। जब कार्यालय का दरवाजा कर्मचारियों द्वारा खोला गया तो कर्मचारी हैरान रह गए नजारा कुछ इस तरह से था कि दफ्तर में रखी अलमारी फर्श के अंदर धसी हुई थी। समान बिखरा हुआ था, डर था कि पूरी फर्श ना धसक जाय। ऐसे में काम करना खतरे से खाली नहीं।
पाठकों बता दें कि यहाँ प्रतिदिन लाखों के ई स्टाम्प की बिक्री होती है सैकड़ों ग्राहक, सुविधा का लाभ लेते हैं किन्तु बारिश के दिनों में भवन जर्जर होने से छत टपकती है छाता लगाकर काम करना पड़ता है। कई बार काम पूरी तरह बाधित रहता है।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भवन की छत पर कैसे घास फूस जमी हुई है कुल मिलाकर जहाँ कर्मचारी रिस्क लेकर काम करते हैं तो वहीं आने वाले ग्राहकों के लिए भी खतरा बना रहता है।
10 साल पहले 3 जनवरी 2014 में उद्घाटित इस भवन का छत से पानी टपकना, फर्श का धसक जाना निर्माण एजेंसी द्वारा कराए गए गुणवत्ताहीन कार्य की पोल खोलता नजर आता है।
बहरहाल देखना होगा कि ई स्टाम्पिंग ग्राहक सुविधा केंद्र के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से संज्ञान में लेते हैं,और ग्राहकों को सुविधा कब तक मिलना शुरू हो पाता है।