शासन के नियमों का उल्लंघन कर खरीद लिया महंगी कार और जमीन…विभाग में शिकायत बाद मचा हड़कंप…उजागर हुआ मामला…जांच से होगा सनसनीखेज खुलासा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/लोरमी:-अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र लोरमी, जिला मुंगेली के लोरमी वनपरिक्षेत्र के परसवारा बीट, कंचनपुर सर्किल के बीटगार्ड दिनेश टंडन द्वारा शासकीय सेवा में होते हुए, बिना विभागीय अनुमति चार पहिया वाहन व डेढ़ एकड़ जमीन की खरीदी किए जाने की शिकायत पर जांच बैठने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग में पदस्थ कुछ बीटगार्ड नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं कि इस महंगाई के जमाने में 30 से 35 हजार रुपए की तनख्वाह में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है उधार लेकर गुजारा करना पड़ता है ऐसे में एक बीटगार्ड द्वारा महंगी कार और जमीन खरीद लेना विभाग की किसी योजना में बड़े रूप में आर्थिक भृष्टाचार किए जाने की ओर इशारा करता है इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे?
ऐसे में कई सवाल खड़े होते है।
हालाकि एक बीटगार्ड के खिलाफ आई शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अधिकारी उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी नें सहायक संचालक लोरमी बफर, अचानकमार टाईगर रिजर्व को शिकायत जांच का जिम्मा सौंपा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार जिला मुंगेली के लोरमी वनपरिक्षेत्र के परसवारा बीट, कंचनपुर सर्किल में पदस्थ बीटगार्ड दिनेश टंडन शासकीय सेवक हैं, उन्होंने विभागीय अनुमति लिए बगैर चार पहिया वाहन व डेढ़ एकड़ जमीन की खरीदा है यह घोर लापरवाही व कदाचरण के दायरे में आता है। उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन ना कर विभागीय नियमावली का उल्लंघन किया है। उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
बहरहाल शिकायत बाद लोरमी वन परिक्षेत्र कार्यालय में हड़कंप मच गया है दूसरी ओर जांच टीम शिकायतकर्ता के पत्र में उल्लेखित तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच कर जांच प्रतिवेदन उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी को प्रस्तुत करेगी।
फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा अधिकारी द्वारा की जा रही जांच यदि सूक्ष्मता से हुई, तो बीटगार्ड पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।