इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन की सराहनीय पहल…मोपका स्कूल के नावनिहालों को बांटा हेलमेट…दिया संदेश।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रोड सेफ्टी अभियान के अंतर्गत संकुल मोपका के शासकीय प्राथमिक शाला मोपका में आज दिनांक 26 फरवरी को प्राथमिक शाला के छात्रों को हेलमेट वितरण किया गया।
हेलमेट वितरण करने में प्रमुख रूप से इस संस्था के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुनील यादव द्वारा बच्चों को यातायात के नियम बताएं तथा थोड़ी सी सावधानी रखकर सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है बहुत ही सरल तरीके से छात्रों को समझाया गया बच्चे जब घर से पालक के साथ दो पहिया वाहन पर बैठकर विद्यालय आते हैं तो बच्चों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है जिसके लिए बच्चे भी हेलमेट पहनकर दुर्घटना से होने वाले खतरे को कम कर सकते हैं इसके अंतर्गत मोपका शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को बहुत ही आकर्षक हेलमेट का वितरण किया गया सभी बच्चे अपने पालक के साथ उपस्थित रहकर हेलमेट प्राप्त किए फाउंडेशन के इस आयोजन के लिए संकुल की प्रचार्या अर्चना जोशी ने भी प्रशंसा की अर्चना जोशी ने भी सड़क सुरक्षा मे हेलमेट के महत्व को बताते हुए बताया कि किस प्रकार से हेलमेट उनके जीवन की रक्षा करता है और बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी हेलमेट कितना आवश्यक है और एक हेलमेट किस प्रकार से जीवन की रक्षा कर सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से(सीएससी बिजौर )मनोज सिंह ठाकुर( सीएससी मोपका) योगेंद्र वर्मा,शैलेंद्र सिंह एवं शासकीय प्राथमिक शाला मोपका की प्रधान पाठिका सोनिया तिवारी एवं शिक्षक गण रेखा पाठक, शिखा मिश्रा,रितिका सिंह, प्रीति लकड़ा, किरण कोरिया,प्रतिमा मेडम आदि का भी बहुत विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोपका वार्ड 47 के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।