बिलासपुर

पेंड्रा से विश्व हिंदू परिषद के छह कार्यकर्ता श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 15 दिवसीय कार सेवा के लिए हुए रवाना।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।पेंड्रा से विश्व हिंदू परिषद के छह कार्यकर्ता श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 15 दिवसीय कार सेवा के लिए रवाना हुए। कार सेवा में जाने वाले कार्यकर्ताओं में देवांश तिवारी जिला विद्यार्थी प्रमुख,सनी पटेल गौ रक्षा प्रमुख, सुजीत यादव सहसंयोजक, अंकित साहू, शैलेश जायसवाल और सुमित पटेल हैं।

यह सभी कार्यकर्ता अयोध्या में 15 दिन कार सेवा का संपूर्ण कार्य निष्ठा भाव से कार्य करेंगे। संगठन के द्वारा जो भी कार्य उन्हें दिया जाएगा वह राम सेवा में भली भांति उसका निर्वहन करेंगे। कार सेवा के लिए अयोध्या जाने वाले कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद की समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा मंत्रोचारण और माला पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और अयोध्या के लिए बस से रवाना कराया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने बताया कि यह समस्त कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है की जिले के 6 कार्यकर्ताओं को रामकाज में सेवा हेतु मौका मिला है। कार सेवा के लिए रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उनका चयन राम काज में सेवा कार्य के लिए हुआ है। हम सभी कारसेवक अपनी संपूर्ण निष्ठा से सेवा कार्य करेंगे।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, सह जिला मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, प्रिया त्रिवेदी, संतोषी साहू, आशीष पांडे, विनय पांडे, घनश्याम साहू, वंदना पांडेय, सुधा पटेल,अंजली पटेल, शालिनी पटेल, अंजना पटेल, श्रीमती उषा जेशवाल, आनंद यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button