बिलासपुर
मुखबिर की सूचना पर देर रात चार लोग गिरफ्तार…जानें क्या है मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सामाजिक बुराई का खेल जुआ आज भी अपने उफान पर है इस खेल नें अच्छे अच्छे घर और परिवार को तबाह कर दिया है बावजूद इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी है।
सरकंडा थाने अंतर्गत लिंगियाडीह एफ सी आई गोदाम के पास खुलेआम जुआ(ताश) खेलने की जानकारी सरकंडा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली।
कार्यवाही के लिए निकली पुलिस टीम नें मौके पर देखा कि कुल जमा चार लोग लिंगीयाडीह एफसीआई गोदाम रोड के पास में चार लोग रुपए दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे है।
पुलिस टीम नें चार लोगों को धर दबोचा, उनके पास से नगदी 4420 /- रुपए और ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों पर सरकंडा पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.